मदुरै स्टेशन के पास ट्रेन के एक कोच में आग
Tamil Nadu: तमिलनाडु के मदुरै में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक ट्रेन के टूरिस्ट कोच में भयानक आग लग गई. इस घटना में 4 लोगों के मारे जाने के खबर सामने आई है. वहीं कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. घटना तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास की है. ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखनऊ से रामेश्वरम (Lucknow to Rameshwaram) की तरफ जा रही थी, तभी मदुरै स्टेशन के पास एक कोच में आग लग गई. हादसा इतनी जल्दी हुआ कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया, मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच चुके हैं और हालातों को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.
घटना करीब सुबह 5 बजकर 15 मिनट की है, जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी. इस दौरान किसी वजह से आग लग गई, हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि कुछ पैसेंजर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर कोच में घुसे थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
घटना का वीडियो हो रहा वायरल
ट्रेन में आग लगने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोगों की चिल्लाने की आवाज आ रही है. ट्रेन में भीषण आग लगी हुई है. वहीं दूसरे ट्रेक से एक ट्रेन भी गुजर रही है. हालांकि दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. खबरों के मुताबिक, लखनऊ से 60 तीर्थयात्री सामी दर्शन के लिए गए थे दक्षिण भारत कल नागरकोइल में पद्मानभा स्वामी मंदिर के दर्शन के गए थे.
लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में मदुरै स्टेशन पर लग गई आग, दो लोगों की हुई मौत #trainaccident pic.twitter.com/WXg9oGwIPs
— babaji (@akhandbabaji) August 26, 2023
दक्षिणी रेलवे अधिकारी ने बताया है कि पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज सुबह 5:15 बजे मदुरै यार्ड में निजी कोच में आग लगने की सूचना मिली. अग्निशमन सेवाओं ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है और अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
– भारत एक्सप्रेस