मोहम्मद अजहरुद्दीन (फोट ट्विटर)
Telangana Results: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां कांग्रेस ने केसीआर की पार्टी बीआरएस को कड़ी शिकस्त दे दी है. पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई है. हालांकि चुनाव में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की हार हो गई है. उन्होंंने कांग्रेस के टिकट पर जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा था. उनको बीआरएस के उम्मीदवार मगंती गोपीनाथ ने हरा दिया है. इस बार तेलंगाना के चुनाव के चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल बीआरएस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
केसीआर को प्रदेश में लगातार दो बार से सरकार बना रहे थे. हालांकि इस बार कांग्रेस ने उन्हें हैट्रिक लगाने से रोक दिया है. हार के बाद सीएम केसीआर ने इस्तीफा सौंप दिया है.
बीजेपी उम्मीदवार की 36 हजार वोटों से हार
जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन का मुकाबला बीजेपी के लंकाला दीपक रेड्डी और बीआरएस मगंती गोपीनाथ के साथ था. बीजेपी के इस उम्मीदवार को यहां 36 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा. प्रदेश में बीजेपी ने केवल आठ सीटें जीती हैं. उनके एक प्रत्याशी ने कमाल कर दिखाया है. उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी ने उलटफेर करते हुए कामारेड्डी सीट पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और वर्तमान मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) को पटखनी दे दी.
EVM मशीन में खराबी का लगाया आरोप
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी हार का ठीकरा ईवीएम मशीन के पर फोड़ दिया है. उन्होंने ईवीएम मशीन में खराबी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने फिर से जुबली हिल्स पर चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में करीब 25 मशीनें खराब हो गई. जबकि 13 मशीनों की सील ही नहीं खुली।
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.