मृतका (अंजलि) के घर चोरी (फोटो ANI)
Delhi Car Accident: राजधानी दिल्ली में कंझावला कार हादसे में जान गंवाने वाली मृतका (अंजलि) के घर चोरी हुई है. अंजलि के घरवालों ने इस मामले में चोरी का आरोप अंजलि की दोस्त निधि पर लगाया है. चोरी की यह घटना अंजलि के करणविहार वाले घर में हुई है. अंजलि के परिजनों ने कहा है कि घर का ताला तोड़कर चोर घर का सामान उठा ले गए हैं. चोरी की जानकारी आसपास के रहने वाले लोगों ने उन्हें दी है. वहीं परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब चोरी हुई तब पुलिस कहां थी. हालांकि अभी तक पुलिस का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
अंजलि के परिवार के सदस्य अनु ने कहा, “पड़ोसियों ने चोरी के बारे में बताया था. यह निधि की साजिश है. वह पकड़े जाने के डर से अपना सामान हमारे घर में रखवाना चाह रही है. पुलिस 8 दिन से हर जगह थी लेकिन कल ही क्यों नहीं थी?”
ये भी पढ़ें- Varanasi: बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट, बाइक सवार बदमाशों ने की दबंगई
अंजलि की दोस्त निधि पर परिजनों ने लगाया आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात में एक पड़ोसी ने देखा कि अंजलि के घर के बाहर का बल्ब बंद और मकान का गेट (Main Gate) खुला हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना अंजलि के परिवार के सदस्यों को दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल किया. परिजनों ने बताया कि उसके घर में चोर टीवी, बर्तन और कपड़े उठा ले गए. वहीं, अंजलि की मां (Anjali Singh Mother) का कहना है कि ऐसा संभव है कि उनकी बेटी पर सवाल उठाने के लिए उनके घर में कुछ रखा गया हो ताकी अंजलि पर सवाल उठाए जा सकें.
दिल्ली: कंझावला मामले में कथित तौर पर मृतका अंजलि के घर चोरी हुई।
अंजलि के परिवारजन अनु ने कहा, "पड़ोसियों ने चोरी के बारे में बताया था। यह निधि की साजिश है। वह पकड़े जाने के डर से अपना सामान हमारे घर में रखवाना चाह रही है। पुलिस 8 दिन से हर जगह थी लेकिन कल ही क्यों नहीं थी?" pic.twitter.com/eSp06Odd2B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2023
आरोपियों ने कल कबूला था सच
दिल्ली के कंझावला कार हादसे में पुलिस की पूछताछ में पहली बार अंजलि के आरोपियों ने इस बात को कबूला था कि ये बात उन्हे पता थी कि अंजलि उनकी कार के नीचे फंसी हुई है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वो डर गए थे और इसी के चलते वो गाड़ी को दौड़ाते रहे. इस दौरान कंझावला तक के रूट में उन्होंने कई बार गाड़ी यू टर्न की. लेकिन कंझावला तक अंजलि का शव नहीं गिरा. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें डर था कि कहीं लड़की को गाड़ी से निकाला तो हत्या का केस लग जाएगा.