दिल्ली में हो सकती है बारिश (फोटो ट्विटर)
Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में ठंड के बीच शीतलहर से ठिठुरन की स्थिति है. पिछले कई दिनों में दक्षिण हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान शून्य के करीब दर्ज किया गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को शीतलहर जारी रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर भारत में कई जगहों पर हल्की धूप देखने को मिली है, लेकिन उसके बावजूद भी गलन होने की वजह से लोगों में ठिठुरन है.
मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेलना पड़ेगा. 18 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 25 जनवरी के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में कड़ाके की सर्दी से पड़ने की संभावना है.
बारिश और तेज हवाओं से होगी कंपकपाने वाली सर्दी
राजधानी दिल्ली को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. इसी के चलते पंजाब, हरियाणा और यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में धूप निकले के बाद भी गलन हो रही है. वहीं कानपुर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शीतलहर और ठंड के चलते ऑटो चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ऑटो चालक ने बताया, “इस समय ट्रेनें बहुत देरी से चल रही है और ठंड के चलते यात्री निकल ही नहीं रहे हैं. कई बार बोहनी भी नहीं हो पाती.”
उत्तर प्रदेश: कानपुर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। शीतलहर और ठंड के चलते ऑटो चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एक ऑटो चालक ने बताया, "इस समय ट्रेनें बहुत देरी से चल रही है और ठंड के चलते यात्री निकल ही नहीं रहे हैं। कई बार बोहनी भी नहीं हो पाती।" pic.twitter.com/GoRW0TQtzX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023
पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम वैज्ञानिकों (Weather Update) के मुताबिक, अगले सप्ताह आने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी इलाकों में 21 जनवरी से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा. बारिश-बर्फबारी का यह सीजन 25 जनवरी तक चलेगा. वहीं 23 और 24 जनवरी को कई जगहों पर झमाझम बारिश तो कई जगहों पर बर्फबारी हो सकती है. जिसकी वजह से मैदानी इलकों में ठंड और भी बढ़ सकती है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.