Bharat Express

UP: बुजुर्ग महिलाओं को अपना शिकार बनाता है ये साइको किलर, इलाके में दहशत, पुलिस ने जारी किया स्केच

Barabanki News: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह साइको किलर बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट कर उनकी हत्या कर देता है. सीरियल किलर की तलाश में बाराबंकी पुलिस की 6 टीमें लगी हुई हैं.

Barabanki News

बाराबंकी में साइको किलर की दहशत (फोटो ट्विटर)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक साइको किलर के खौफ से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए 6 टीमों को लगाया है. साइको किलर ने राम सनेही घाट में 3 बुजुर्ग महिलाओं की हत्या की है. इन घटनाओं के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध का फोटो जारी किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जिसको भी ये व्यक्ति दिखाई दे तुरंत पुलिस को कॉल करे. पुलिस को अभी तक इस साइको किलर के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि 3 हत्याओं को अंजाम दे चुके इस सीरियल किलर ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह साइको किलर बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट कर उनकी हत्या कर देता है. सीरियल किलर की तलाश में बाराबंकी पुलिस की 6 टीमें लगी हुई हैं. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए कई अलग-अलग तरह की कोशिश कर रही है. वहीं एसपी ने इंस्पेटर समेत कई अधिकारियों को काम पर लगा दिया है.

तीन बुजुर्ग महिलाओं की हत्या

खबरों के मुताबिक, पहला शव एक बुजुर्ग महिला का अयोध्या जिले में मिला था. जबकि दूसरा शव बाराबंकी में 17 दिसंबर को मिला था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. दोनों जिलों की पुलिस तलाश में जुट गई. इस दौरान 29 दिसंबर को रामसनेहीघाट कोतवाली से 3 किमी दूर ठेठरहा गांव में एक महिला लापता हो गई. जिसके बाद 30 दिसंबर को उसका शव एक खेत में बिना कपड़ों के मिला. इस महिला की उम्र 55 साल थी. हत्या का पैटर्न पहले के दो कत्ल जैसा ही था. तीसरी लाश मिलने के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गई.​​​​​​

ये भी पढ़ें-  FIH Men’s Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्व कप में एक्शन देखने के लिए हो जाएं तैयार, इन बेहतरीन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इलाके में फैली सनसनी

वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं अब पुलिस ने सीरियल किलर की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी गई है ताकि लोग उसे पहचान सकें. लोगों से किलर के दिखने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना देने की अपील की गई है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली ही हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read