Bharat Express

Supreme Court में आएंगे 3 नए जज, कॉलेजियम ने की हाईकोर्ट के इन मुख्य न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश

Supreme Court Collegium: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाई कोर्ट के 3 मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट करने की सिफारिश की है. इनमें 3 अलग-अलग राज्‍यों के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं.

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट

SUPREME COURT New JUDGES: देश की सर्वोच्‍च अदालत सुप्रीम कोर्ट को 3 और नए जज मिलेंगे. आज सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 3 हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट करने की सिफारिश की है. इनमें न्यायाधीशों में एक दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा हैं, दूसरे राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह हैं और तीसरे गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता हैं.

सर्वोच्च न्यायालय में न्याया​धीशों के 3 पद रिक्त

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 34 हैं, जिनमें से 3 पद खाली थे. इन पदों पर नियुक्ति कराने का जिम्‍मा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के पास है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं. इन सबकी अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट के लिए 3 और नए जजों की सिफारिश की गई है.

FlsbTJ6aMAAcxdU

नए 3 न्‍यायाधीशों के बारे में जानिए

तीन नए जजों में सतीश चंद्र शर्मा, जो दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं, उनका जन्‍म मध्य प्रदेश के भोपाल में 30 नवंबर 1961 में हुआ था. वह महज 42 साल की उम्र में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट रह चुके हैं. 28 जून 2022 को सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.

इसी प्रकार, जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह, जो राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं, उनका जन्म 12 मार्च 1963 में हुआ था. उन्‍हें पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का एडिशनल जज 10 जुलाई 2008 में बनाया गया. फिर उन्हें 14 जनवरी 2011 को स्थायी जज नियुक्त किया गया था. मई 2023 में वह राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने.

जस्टिस संदीप मेहता, जो गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं, वे पहले राजस्थान हाई कोर्ट के एडिशनल जज रह चुके हैं. इस पद पर वह 30 मई 2011 को आए. उसके बाद उन्हें स्थायी जज के रूप में 6 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. और, 15 फरवरी 2023 से वह गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर हैं.

यह भी पढ़िए: इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त किए जाने के लिए 9 वकीलों के नाम का प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को भेजा

Bharat Express Live

Also Read