Bharat Express

ट्रैफिक जाम बनी बड़ी समस्या, ऑफिस के लिए लेट हुई महिला तो चलती स्कूटी पर ही खोला लैपटॉप, शुरू किया काम, Video Viral

Bengaluru: एक तरफ ऑफिस के काम का प्रेशर और दूसरी तरफ ट्रैफिक की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है.

महिला स्कूटी पर लैपटॉप खोलकर करने लगी काम

Bengaluru Viral Video: बेंगलुरु को काफी हाईटेक सिटी के भी नाम से जाना जाता है, वो इसलिए क्योंकि यहां सबसे ज्यादा आईटी कंपनियों हैं. लोग रोजना अपने काम के लिए अपने दफ्तर जाते हैं, लेकिन बेंगलुरु सिटी सिर्फ अपने काम की वजह से ही मशहूर नहीं है ये जाम के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है. यहां ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है, जिससे यहां की जनता काफी परेशान रहती है और रोजाना अपने दफ्तर जाने के लिए लोगों को ट्रैफिक समस्या का सामना भी करना पड़ता है. यहां हर दिन सोशल मीडिया पर जाम से परेशान लोगों की पोस्ट वायरल होती है. इस बीच एक ताजा मामला ट्रैफिक जाम से जुड़ा हुआ सामने आया है.

दरअसल, यहां एक महिला स्कूटी पर अपने दफ्तर जा रही थी. लेकिन भीषण जाम की वजह से उसे ऑफिस पहुंचने में काफी समय लग रहा था तो महिला ने स्कूटी पर ही लैपटॉप खोलकर काम करना शुरू कर दिया. उसकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यह अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है.वहीं इस पर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

‘अगर लैपटॉप छीन जाता तो पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होता’

एक यूजर ने लिखा कि उस दबाव की कल्पना करें, अपने ही शहर में खो जाने की भावना जहां आप दिन में 10 से ज्यादा घंटे काम करते हैं, तिरस्कार. उसे बस एक सुगम यातायात-रहित सड़क की आवश्यकता थी जहां वह अपने घर से शांतिपूर्वक आ जा सकती थी और 5 किमी की दूरी के माध्यम से आने-जाने में लगने वाले “अतिरिक्त” घंटे का हिसाब नहीं देती थी. वहीं एक और यूजर ने लिखा- यदि वह लैपटॉप छीन लिया जाता है, तो सड़कों पर बढ़ते अपराध के लिए पुलिस और मोदी को दोषी ठहराया जाएगा और अमेरिकी कांग्रेस चिंता व्यक्त करेगी.

दरअसल, ड्राइवर व्हीकल चला रहा है जबकि महिला पीछे बैठकर लैपटॉप चला रही है। दावा किया गया कि ट्रैफिक जाम में फंसे होने के कारण महिला स्कूटी पर ही बैठकर लैपटॉप पर काम करने लगी. इस ट्वीट को अबतक कई हजार से अधिक व्यूज और कई लाइक्स मिल चुके हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest