Bharat Express

‘कौन पांडव 50 की उम्र में भरी सभा में अपनी बहन को चूमता है?’- राहुल गांधी ने कौरवों से की RSS की तुलना तो भड़के योगी के मंत्री

Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi: यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंच पर बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को चूमते नजर आए थे.

Dinesh Pratap Singh

यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (बाएं)

Dinesh Pratap Singh: भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस को ’21वीं सदी के कौरव’ बताया था. राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी भड़की हुई है. उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अब राहुल गांधी पर निशाना साधा है और कांग्रेस नेता के उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति स्नेह पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि कौन सा ‘पांडव’ 50 साल की उम्र में सार्वजनिक सभा में अपनी बहन को चूमता है?

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “अगर राहुल गांधी आरएसएस को ‘कौरव’ कह रहे हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि वह पांडव हैं? अगर वह खुद को पांडव के रूप में मानते हैं, तो क्या पांडवों ने सार्वजनिक सभा में अपनी बहन को चूमा था, जैसे राहुल गांधी ने 50 साल की उम्र में किया था?” यूपी के मंत्री ने कहा कि यह हमारी संस्कृति नहीं है क्योंकि भारतीय संस्कृति ऐसी चीजों की अनुमति नहीं देती है.

ये भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Sammelan: 27 प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, कहा- प्रवासियों के लिए हमारे दिल में खास जगह

बता दें कि यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंच पर बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को चूमते नजर आए थे. राहुल की प्रियंका को दुलार करते तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें वह बहन को चूमते नजर आए थे. अब इसको लेकर ही दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए हैं.

राहुल गांधी के एक बयान के बाद गरमाई सियासत

दरअसल, ‘कौरव-पांडव’ को लेकर सियासी बयानबाजी राहुल गांधी के एक बयान से शुरू हुई. राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र से अंबाला में दाखिल होते हुए एक नुक्कड़ सभा की और इस दौरान उन्होंने खुद को तपस्वी बताया था. राहुल गांधी ने कहा, “हम तपस्वी हैं, पांडव भी तपस्वी थे.” उन्होंने संघ का नाम लिए बिना कहा कि 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और हाथ में लाठी लेकर शाखा लगाते हैं. उन्होंने कहा था कि देश के 2-3 सबसे अमीर अरबपति आज कौरवों के साथ खड़े हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read