विष्णुदेव साय ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
Chhattisgarh CM: चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री घोषित किया है. उन्हें आज राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पीएम मोदी सहित कई नेता मौजूद रहे. विष्णुदेव साय के शपथग्रहण में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी दिखाई दिए. यहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल थे. विष्णदेव साय के बाद दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी शपथ ले ली है.
#WATCH छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/xyk7cKXPdo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ 35 सीट ही जीत पाई थी. इसके अलावा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) एक सीट जीतने में कामयाब रही. इसके बाद बीजेपी ने विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री चुना. वह प्रदेश के चौथे आदिवासी चेहरे के रूप में सीएम होने वाले हैं.
इससे पहले मध्यप्रदेश के सीएम ने ली शपथ
इससे पहले मध्यप्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए उनके सतह जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि मोहन यादव साल 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए थे. उन्होंने 2018 और फिर 2023 में विधानसभा सीट बरकरार रखी. 3 दिसंबर को घोषित विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें जीती और कांग्रेस को 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर धकेल दिया.
– भारत एक्सप्रेस