देश

उत्तराखंड को जो पहले मिलना चाहिए था, वो लंबे समय तक नहीं मिला, अब यह प्रगति के पथ पर अग्रसर: Bharat Express के डायरेक्टर राधेश्याम राय

Bharat Express Uttarakhand Conclave: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के ‘उत्तराखंड उन्नति की ओर’ कॉन्क्लेव में विभिन्न वर्गों की हस्तियां शरीक हुईं। कॉनक्लेव में राज्य सरकार के मंत्री, राज्य के डीजीपी, महंत चिदानंद सरस्वती समेत कई धर्मगुरू एवं अन्य दिग्गज अगुआ पहुंचे. जिनसे उत्तराखंड में पर्यटन, रोजगार, शिक्षा, संस्कृति, कानून व्यवस्था, समाजिक और राजनीतिक विषयों पर सवाल किए गए. भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन उपेंद्र राय ने सबको संबोधित किया. वहीं, ग्रुप के डायरेक्टर-मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय ने भी उत्तराखंड की उन्नति पर बात की.

अपने संबोधन की शुरूआत उत्तराखंड के उत्तर शब्द से करते हुए भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के डायरेक्टर-मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय ने देवभूमि उत्तराखंड का परिचय दिया. उन्होंने कहा— “उत्तर शब्द सिर्फ दिशा का सूचक नहीं है उत्तर शब्द सिर्फ दक्षिण के सामने की दिशा नहीं है. उत्तर शब्द का एक अर्थ श्रेष्ठ भी है, श्रेष्ठता का भी सूचक है उत्तर..लोकोत्तर…उत्तरोत्तर. हम गंगा-जमुना के मैदान के लोग हैं. हमारा तो पूरा अस्तित्व ही उत्तराखंड की देन है.”

“हमारे रक्त..अस्थि..मज्जा में जो जल है, उस जल का स्रोत ही उत्तराखंड है. गंगा नदी और यमुना नदी का अस्तित्व ही उत्तराखंड से शुरू होता है.”

देवभूमि उत्तराखंड के बारे में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के डायरेक्टर-ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय ने आगे कहा—

“मैदान में काशी है, तो यहां उत्तरकाशी है. मैदान में एक प्रयाग है, यहां पर पांच प्रयाग हैं.”

“उत्तराखंड श्रेष्ठ भूमि है..लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि श्रेष्ठ होने के बावजूद उत्तराखंड अपनी प्रगति की यात्रा में लंबे समय तक पिछड़ा रहा है.”

‘उत्तराखंड फिर से अपनी प्रगति की राह पर अग्रसर है’

ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय बोले— “उत्तराखंड को जो मिलना चाहिए था, लंबे समय तक नहीं मिला. बड़ा लंबा संघर्ष चला,लेकिन यह उत्तराखंड के साहसी कर्मठ..कभी ना थकने वाले लोगों का संघर्ष था कि उत्तराखंड आज फिर से प्रगति की राह पर अग्रसर है और भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की शुभकामना है कि उत्तराखंड दिनों—दिन प्रगति करे, उत्तराखंड के लोग समृद्ध हों.”

यह भी पढ़िए: भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय ने टूरिज्म को बताया उत्तराखंड की सबसे बड़ी ताकत, पढ़िए उनकी स्पीच

‘देशभर में आयोजित किए जाएंगे भारत एक्सप्रेस के कॉन्क्लेव’

‘उत्तराखंड उन्नति की ओर’ कॉन्क्लेव के समापन के मौके पर उन्होंने कहा— “हमारे कॉन्क्लेव की श्रृंखला में यह तीसरा कॉन्क्लेव था..यह श्रृंखला जारी रहेगी. देशभर के विभिन्न शहरों में ऐसे कॉन्क्लेव को आयोजित करने के लिए मैं विशेष रूप से हमारे इनपुट एडिटर मुकुंद शाही का धन्यवाद देना चाहूंगा. इस आयोजन के लिए 3 दिन पहले हमारे निदेशक संजय स्नेही पूरी टीम के साथ यहां मौजूद रहे. प्रोडक्शन टीम के इंचार्ज राजीव शर्मा ने यहां सारी व्यवस्था संभाली. न्यूज रूम में मौजूद रन डाउन हो, चाहे प्रोडक्शन हो…सब लोग मुस्तैदी से इस कॉन्क्लेव को संपन्न कराने में लगे रहे. पीसीआर के साथी लगातार काम करते रहे. ग्राफिक्स के लोगों ने बहुत अच्छा काम किया. हमारे कैमरामैन ने शानदार काम किया. पूरी टीम ने मिलकर के इस कॉन्क्लेव को बहुत अच्छा आयोजन साबित किया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जो कुछ कमियां इस कॉन्क्लेव में रह गईं, उसको हम आगे दूर करेंगे और इससे भी बेहतर कार्यक्रम लगातार आयोजित करते रहेंगे. सबका बहुत-बहुत आभार.”

ये भी पढ़िए: भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय ने उत्तराखंड के DGP से पूछा खास सवाल

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

कनाडा में हिंदू मंदिर में खालिस्तानी हमले पर S Jaishankar ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ये बेहद चिंताजनक

विदेश मंत्रालय ने पहले ही इस घटना की निंदा की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता…

21 mins ago

Chhath Puja 2024 Day-1: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, नोट कर लें पूजन विधि

Chhath Puja 2024 Day-1 Nahay Khay: चार दिवसीय छठ पूजा का नहाय-खाय आज है. ऐसे…

27 mins ago

Chhath Puja 2024: छठ का पहला दिन ‘नहाय खाय’ आज, शुभ मुहूर्त और खास नियम जानिए

Chhath Puja 2024 Nahay Khay Date: नहाय-खाय के साथ आज से चार दिनों तक चलने…

2 hours ago

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, 400 के करीब पहुंचा औसत एक्यूआई

Delhi Air Quality: दीपावली के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की हवा जहरीली…

2 hours ago

अमेरिका में कैसे चुना जाता है नया राष्ट्रपति, क्या है ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ सिस्टम

US Presidential Elections 2024: दुनिया की निगाह अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति…

2 hours ago