Bharat Express

Ayodhya Dham: उद्घाटन से पहले सामने आई अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की VIDEO, PM मोदी अमृत भारत और वंदे भारत रेल को दिखाएंगे हरी झंडी

Ayodhya News: अयोध्या में तैयार हुए महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तस्वीरें सामने आई हैं. पीएम मोदी इन दोनों बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं.

ayodhya railway station

अयोध्या रेलवे जंक्शन

Ayodhya Dham Junction: श्रीरामनगरी अयोध्या में 30 दिसंबर को कई बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन रखा गया है, जिसका शनिवार को उद्घाटन होगा.

प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही घंटों बाद श्रीरामनगरी अयोध्या में नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. उद्घाटन समारोह से पहले पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. आप यहां वीडियो में देख सकते हैं कि अयोध्या में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन कैसा लग रहा है.

Ayodhya Dham Junction

न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 30 दिसंबर को पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

यह भी पढ़िए: श्रीरामनगरी में आज बंद रहेंगे विद्यालय, विद्यार्थी घर पर कर सकते हैं पढ़ाई; PM मोदी करेंगे यहां 8KM लंबा रोड शो

ayodhya railway station 2

सीएम योगी ने किया रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का निरीक्षण

पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी शुक्रवार दोपहर को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने यहां से हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन किया. उसके अलावा उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, श्रीराम एयरपोर्ट और जनसभा स्थल का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़िए: अयोध्या में आकार ले रही हैं 50 हज़ार करोड़ की परियोजनाएं, सभी सड़कें 4 लेन होंगी, रामायण संग्रहालय और भव्य ऑडिटोरियम भी होगा

ayodhya railway station 2

जनसभा में करीब 3 लाख लोग शामिल होंगे

आयोजकों का अनुमान है कि 30 दिसंबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान जनसभा में करीब 3 लाख लोग शामिल होंगे. वहां तब जो नेता मौजूद रहेंगे…उनमें सीएम योगी, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,अश्विनी वैष्णव सहित कुल 3 केंद्रीय मंत्री, सांसद लल्लू सिंह और विधायक वेद प्रकाश गुप्त आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़िए: रामनगरी में तैयार हुआ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, तस्वीरों में देखिए कितना भव्य है अयोध्या एयरपोर्ट



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read