Bharat Express

Weather Update: दिल्ली-NCR से लेकर UP-बिहार तक मौसम हुआ सुहावना, आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश

Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में पश्चिमी विक्षोभ के कराण मौसम सुहावना बना रहेगा. वहीं देश के कई हिस्सों में आज बारिश (Rain Update) की संभावना है.

Weather UPDATE

Weather Forecast Today: देश में भीषण गर्मी के बीच हल्की बारिश (Rain Update) राहत दे रही है. देश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम (Weather Update Today) कुछ सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अब दिल्ली (Delhi NCR Weather) के आसपास केंद्रित हो गया है. जिससे आज भी दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी यूपी समेत पश्चिमी भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.

हालांकि आईएमडी के मुताबिक बारिश की तीव्रता नहीं होगी. दिल्ली-एनसीआर में यह रुक-रुक कर इस महीने के अंत तक जारी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास रुक-रुक कर हल्की बारिश और हवाएं चलने का अनुमान है.

देश के अन्य हिस्सों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल और माहे में व्यापक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गांगेय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, रायलसीमा और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश और आंधी की संभावना कर सकना.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया, भारत घनिष्ठ आर्थिक संबंध चाहते हैं, प्रवासन समझौते पर हस्ताक्षर

आज देश के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा

ओडिशा, झारखंड, बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बिजली गिरने की संभावना है. आईएमडी ने आज लद्दाख में बर्फबारी की संभावना जताई है. ओडिशा, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में पृथक स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तक पहुंच सकता है.

Bharat Express Live

Also Read

Latest