Bharat Express

Weather Update: देश के इन राज्यों में बारिश के आसार, दिल्ली-NCR में होगी बूंदाबांदी, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

Weather Forecast Updates: दिल्ली-NCR में आज भी बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले गिरने की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान जोर पकड़ रहा है.

Weather Update

Weather Forecast Updates: कईदिनो से पूरे देश के मौसम मिज़ाज बदला हुआ है. वहीं आज  दिल्ली-एनसीआर में  हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है और आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 6 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. आईएमडी के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग कि माने तो 7 मई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तूफान की संभावना है. गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, कर्नाटक और तेलंगाना है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान जोर पकड़ रहा है. आईएमडी ने दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के आस-पास के क्षेत्रों में तूफानी मौसम की भविष्यवाणी की है. मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें- PAK को 370 और आतंकवाद पर जयशंकर ने दिखाया आइना, बोले- पाकिस्तान की साख उसके विदेशी मुद्रा भंडार से भी ज्यादा गिरी

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की आशंका

9 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की आशंका है. इस पर लगातार नजर रखी जा रही है. आईएमडी ने 8 से 12 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा, 8 से 11 मई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और 10 मई को समान क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है. मछुआरों, छोटे जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को सलाह दी गई है कि वे 7 मई से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर और 9 मई से दक्षिण-पूर्व और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में न जाएँ.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read