Bharat Express

Weather Update: देश के 18 राज्यों में आज होगी बारिश, चक्रवाती तूफान की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. अनुमान जाताय जा रहा है कि 5 मई से बारिश का सिलसिला थम जाएगा.

Weather UPdate

उत्तर भारत में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत (फोटो ट्विटर)

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं आज भी बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, तूफान के दौरान हवाओं की रफ्तार तेज हो सकती है. मंगलवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्द हवाएं चलती रहीं. दिल्ली में अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री रहा है. आशंका जताई जा रही है कि बुधवार को भी राजधानी दिल्ली में बारिश हो सकती है.

4 मई तक बारिश होगी

स्काईमेट के मुताबिक, 8 मई से मौसम साफ होने लगेगा. दिल्ली ही नहीं, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तराखंड में भी भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग का मानना ​​है कि अगले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है. उनका कहना है कि इस बेमौसम बारिश की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ है. बुधवार को गरज के साथ बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की गतिविधियां जारी

मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी हिमालयी राज्यों में 5 मई तक मौसम ऐसा ही रह सकता है. पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में 4 अप्रैल तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य भारत के राज्यों में भी बारिश की संभावना है. इसमें पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्य के कुछ क्षेत्र शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election: नफरत फैलाने वाले संगठनों को बैन करेगी कांग्रेस, कर्नाटक में पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, PFI से बजरंग दल की तुलना

इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश

वहीं आज के मौसम की बात करें तो पश्चिमी हिमालय में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों और सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश के इलाकों में भी बर्फबारी संभव है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Bharat Express Live

Also Read