Bharat Express

World Book Fair 2025: CMD उपेंद्र राय की मौजूदगी में भारत एक्सप्रेस और भारत लिटरेचर फेस्टिवल के पवेलियन का भव्य उद्घाटन

रविवार, 2 फरवरी 2025 को विश्व पुस्तक मेले (World Book Fair 2025) के दूसरे दिन भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय मेले में मौजूद रहे. इस अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया.

Bharat Express CMD Upendra Rai

भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय के साथ फिल्म निर्देशक प्रकाश झा.

नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में रविवार, 2 फरवरी 2025 को मेले के दूसरे दिन भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय मेले में मौजूद रहे. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक प्रकाश झा ने भारत एक्सप्रेस के भारत लिट्रेचर फेस्टिवल स्टॉल का उद्घाटन किया. विश्व पुस्तक मेला 2025 पुस्तक प्रेमियों, लेखकों, प्रकाशकों और बुद्धिजीवियों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो रहा है, जहां साहित्य, संस्कृति और विचारों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.

इस वर्ष के विश्व पुस्तक मेले में मीडिया जगत की भी अहम भागीदारी है. प्रमुख मीडिया हाउस भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क इस मेले से मीडिया पार्टनर के रूप में जुड़ा है.

आपको बताते चलें कि 1 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्व पुस्तक मेले (World Book Fair 2025) का भव्य उद्घाटन किया था. यह प्रतिष्ठित पुस्तक मेला 1 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा, जिसमें देश और दुनिया के कई नामी प्रकाशकों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है. यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक विरासत और लोकतांत्रिक यात्रा का एक भव्य उत्सव होने का वादा करता है.

पुस्तक मेले का थीम: ‘Republic@75’

इस वर्ष के पुस्तक मेले का थीम ‘Republic@75’ है, जो भारत के राष्ट्र-निर्माण, शासन, स्वतंत्रता, समानता और सामाजिक न्याय के मार्ग को दर्शाता है. यह मेले में लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संविधान में निहित सिद्धांतों को प्रदर्शित किया गया है. यहां आने वाले विजिटर्स को देश के गणतंत्र के ढांचे और मौलिक अधिकारों के महत्व के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त होगी.

हर साल आयोजित होने वाले इस पुस्तक मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लोग बड़े उत्साह के साथ आते हैं और अपनी पसंदीदा पुस्तकें खरीदते हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने पुस्तक मेले के उद्घाटन के अवसर पर किताबों को पढ़ने की अहमियत पर बात की और लोगों को किताबें पढ़ने की आदत बनाए रखने पर जोर दिया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read