
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है.
कोलकाता की टीम में एक बदलाव हुआ है. ऑलराउंडर मोईन अली की जगह तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं लखनऊ ने अपनी पिछली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
क्या बोले कप्तान?
टॉस के समय KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, “हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. पिच अच्छी लग रही है और ज्यादा गर्मी भी नहीं है. एक तरफ की बाउंड्री छोटी है, इसीलिए पहले गेंदबाज़ी करना बेहतर होगा. सभी खिलाड़ी इस मैच के लिए उत्साहित हैं. हमें नए सिरे से शुरुआत करनी है और हर कदम सोच-समझकर उठाना है. लोग क्विंटन और सुनील के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन हमें चिंता नहीं है, वे मैच-विनर हैं. मोईन अली की जगह स्पेंसर को शामिल किया गया है.”
वहीं लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, “बहुत ज्यादा खुश तो नहीं कहूंगा, लेकिन पिछली बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं. हम सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. टीम जीत रही है और कप्तान के तौर पर मैं संतुष्ट हूं. हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.”
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमंदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनीत सिसोदिया
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रेट्जके, हिम्मत सिंह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ईडन गार्डन्स में होगी टक्कर! KKR का घर में पलटवार या LSG की अदब वाली जीत?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.