Bharat Express

IPL 2025: Virat Kohli को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार, तो उन्‍होंने बांधे देवदत्त पडिक्कल की तारीफों के पुल

IPL 2025 RCB Vs PBKS: आज विराट कोहली (नाबाद 73 ) और देवदत्त पडिक्कल (61) के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को उसके ही घरेलू मैदान में हरा दिया है.

Virat kohli

विराट कोहली

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

पंजाब किंग्स पर जीत के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि देवदत्त पडिक्कल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाना चाहिए था, न कि उन्हें. देवदत्त ने 35 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराने में मदद की.

कोहली ने 54 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए, जबकि पडिक्कल ने चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से तेजी से रन बनाए. दोनों ने पंजाब के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच विकेट से मिली हार का बदला लेने के लिए दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

इससे पहले, क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए और पंजाब को 20 ओवर में 157/6 पर रोक दिया.

‘आज का मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा’

कोहली ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच रहा. 2 अंक क्वालीफिकेशन के मामले में बहुत बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं. हमने घर से बाहर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है. जब आप आठ से दस (अंक) पर जाते हैं, तो यह अंक तालिका में बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है. हर मैच में 2 अंक हासिल करने की मानसिकता होनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “मैं और तेजी से रन बनाना चाहता था. मुझे लगा कि देव ने आज अंतर पैदा किया, यह पुरस्कार उन्हें मिलना चाहिए, मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे क्यों दिया.”

अपनी पारी पर विचार करते हुए, कोहली ने कहा कि वह एंकर पारी खेलना चाहते थे और बाद में तेजी से रन बनाना चाहते थे.

मैं एक छोर को थामे रखता हूं: विराट कोहली

“मैं वहीं रहने की कोशिश करता हूं, एक छोर को थामे रखता हूं और बाद में तेजी से रन बनाने की कोशिश करता हूं. हमेशा एक ही तरह से आगे बढ़ने का प्रलोभन होता है. पंजाब के खिलाफ पिछला मैच छोटा मैच था, इसलिए हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

“रन चेज के दौरान टी 20 क्रिकेट में एक साझेदारी काफी अच्छी होती है. मैं तेजी से रन बना सकता हूं, लेकिन मैं दूसरे खिलाड़ियों की ताकत को समझना चाहता हूं. कोहली ने कहा, “फिलहाल एक छोर संभाले रखना हमारे लिए कारगर साबित हो रहा है.”

नीलामी में शामिल खिलाड़ियों की भी प्रशंसा

पूर्व आरसीबी और भारतीय कप्तान ने पिछले साल की नीलामी में शामिल खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की, जिन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया. “यह हमारे लिए बहुत अच्छी नीलामी रही, हमें एक अच्छी टीम मिली. नीलामी के बाद ये खिलाड़ी संयमित थे. डेविड, जितेश, पाटीदार जैसे खिलाड़ी, वे जो भूमिका निभा रहे हैं, वह अच्छी तरह से काम कर रही है. इसके अलावा रोमारियो आज हमारे लिए आ रहे हैं. लिविंगस्टोन भी हैं. पिछले सीजन में यह कमी थी. खिलाड़ी जवाबी हमला कर सकते हैं, खिलाड़ी भूखे हैं. आप मैदान पर उनकी तीव्रता देख सकते हैं, जब वे गोते लगाते हैं. यह देखना वाकई सुखद है. जब आप इस तरह खेलते हैं, तो आपके जीतने की संभावना बेहतर होती है.

आठ मैचों में 10 अंकों के साथ, आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और अब उसका अगला मुकाबला 24 अप्रैल को बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स से होगा.

यह भी पढिए: कोहली और पडिक्कल के ‘विराट’ अर्धशतकों से आरसीबी ने पंजाब किंग्स से लिया बदला



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read