Bharat Express

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, याचिका पर SC ने कहा- हम पर कार्यपालिका के अधिकारों में दखल देने का आरोप

जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि आप चाहते हैं कि हम इसे लागू करने के लिए राष्ट्रपति को आदेश जारी करें? वैसे भी हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण करने का आरोप है.

Supreme Court
Edited by Akansha

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम पर आरोप लग रहें है कि हम कार्यपालिका के अधिकारों में दखल दे रहे है. वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि राज्य में हिंसा की स्थिति को देखते हुए अर्धसैनिक बलों की तत्काल तैनाती की आवश्यकता है. यह मामला 22 अप्रैल को सूचीबद्ध है. जिसपर जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने विष्णु शंकर जैन से कहा कि आप चाहते हैं और हम राष्ट्रपति को राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्देश दें? जस्टिस गवई ने कहा कि वैसे ही हम पर कार्यपालिका और विधायिका के क्षेत्र में हस्तक्षेप करने का आरोप लग रहा है.

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ अन्य जगहों पर भड़की हिंसा

याचिका में केंद्र को राज्य में हालात सामान्य बनाने में प्रशासनिक अधिकारियों की मदद और किसी गड़बड़ी से उनकी रक्षा के लिए सशस्त्र, अर्धसैनिक बलों की तैनाती के लिए निर्देश देने का भी आग्रह किया है. दरअसल वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित अन्य जगहों पर हिंसा भड़क गई है. हिंसा वाले इलाके से लोग पलायन के लिए मजबूर हो गए है. हालांकि इसको लेकर एक एसआईटी का गठन किया है. जो कमेटी जांच कर रही है.

विष्णु शंकर जैन ने दायर की थी याचिका

बता दें कि साल 2021 में वकील विष्णु शंकर जैन ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. जैन द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि असाधारण परिस्थितियों में जनहित याचिका दाखिल की गई है क्योंकि पश्चिम बंगाल के हजारों नागरिकों को विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने के लिए टीएमसी के कार्यकर्ता उन्हें धमका रहे, प्रताड़ित कर रहे.

याचिका में कही ये बात

याचिका में यह भी कहा गया था कि याचिकाकर्ता पश्चिम बंगाल के उन हजारों नागरिकों के हितों की वकालत कर रहे हैं जो ज्यादातर हिंदू हैं और भाजपा का समर्थन करने के लिए मुसलमानों द्वारा उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वे हिंदुओं को कुचलना चाहतें है ताकि आने वाले वर्षों में सत्ता उनकी पसंद की पार्टी के पास बनी रहे.

-भारत एक्सप्रेस 


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.