
Mahavir jayanti 2025 Wishes: जैन समाज के लिए आज के दिन बेहद खास है. आज महावीर जयंती देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. सुबह से ही जैन मंदिरों में धार्मिक आयोजन चल रहा है. सुबह की पहली किरण से ही महावीर स्वामी के नाम का जाप किया जा रहा है. कहीं रथयात्रा निकाली जा रही है तो कहीं कलाशाभिषेक चल रहे हैं. घरों में भी पूजा-अर्चना हो रही है. ऐसे में अगर आप इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिजनों को यह बेहतरीन शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
अपनों को भेजें महावीर जंयती की शुभकामना संदेश (Mahavir Jayanti 2025 Wishes)
जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग तो जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन,
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
सत्य-अंहिसा का डंका बजाया था महावीर ने,
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने.
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने,
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने,
महावीर जयंती 2025 की शुभकामनाएं!
महावीर है जिनका नाम,
अहिंसा है उनका नारा,
त्रिशला नंदन को बार-बार है प्रणाम हमारा
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
महावीर स्वामी आपको भरपूर आशीर्वाद दें,
आपके जीवन को सत्य, अहिंसा और बाह्य करुणा के गुणों से भर दें.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे,
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे,
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.