Bharat Express

महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, CM योगी मौके पर मौजूद

महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग से निपटने के लिए ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

मुख्य अपडेट:

  • प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग का मामला
  • सीएम योगी ने आग लगने की घटना का लिया संज्ञान
  • फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर पाया गया काबू
  • मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद
  • मुख्यमंत्री जी ने घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देश

महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग. रेलवे ब्रिज के पास एक टेंट में सिलिंडर फटने से आग लगने की खबर सामने आ रही है. हालांकि, इस दावे की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आग के चपेट में कई टेंट आ गए हैं. फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची. आग को जल्द से जल्द बुझाने का काम जारी है. बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान महाकुंभ में ही मौजूद हैं और उन्होंने घटना का संज्ञान लिया है.

यह आग महाकुंभ सेक्टर 19 में स्थित जय बजरंग बली सेवा आश्रम मैं लगी है. तेज हवा होने की वजह से आग सेक्टर 20 तक पहुंच गई है. फिलहाल किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है.

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लिया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं और घायलों के उचित इलाज सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.

प्रयागराज के जिलाधिकारी ने दी जानकारी

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने बताया, “आज सुबह 4:30 बजे सेक्टर 19 के गीता प्रेस क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली. अग्निशमन और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. गीता प्रेस के साथ ही 10 प्रयागवाल के टेंट में आग फैलने की खबर थी, जिसे बुझा दिया गया है. स्थिति अब सामान्य है और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read