फोटो-ANI
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और रामलला अपने गर्भ गृह में विराजमान हो चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने विधि-विधान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा की. तो वहीं इस मौके पर यूपी के सीएम का एक अलग अंदाज ही दिखाई दिया. वह खुशी से सराबोर और भगवान राम की भक्ति में नजर आ रहे थे. बता दें कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से लेकर देश के तमाम दिग्गज पहुंचे और प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन किए. तो इसी के साथ ही भव्य राम मंदिर को लोग निहारते हुए दिखाई दिए. इसी बीच सीएम योगी सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अतिथियों तक से मिलते नजर आए. तो वहीं प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद रामलला को पुष्प अर्पित किया. तो वहीं प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद रामलला को पुष्प अर्पित किया. तो वहीं अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रामलला की भव्य मूर्ति के वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “श्री राम, जय राम, जय-जय राम!”
#WATCH | Ram Lalla idol at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/YbdbHDcXqX
— ANI (@ANI) January 22, 2024
कल ही पहुंच गए थे अयोध्या
बता दें कि सीएम योगी रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए थे. इस मौके पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर भी जायजा लिया था. इस दौरान भी वह अलग अंदाज में दिखाई दिए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क में भगवान राम और राम मंदिर को दर्शाती रेत की मूर्ति के साथ सेल्फी ली. इस सम्बंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी मोबाइल से सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. भगवान राम और राम मंदिर को दर्शाती रेत की मूर्ति के साथ सेल्फी लेने पर मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आए. तो वहीं प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान वह राम मय नजर आए. बता दें कि सेल्फी लेने के बाद सीएम योगी ने मोबाइल सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को सौंप दिया. थोड़ी देर रुक कर उन्होंने राम कथा पार्क का आनंद उठाया.
'राममय' श्री अयोध्या धाम में… pic.twitter.com/fq1nsSC2FJ
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) January 21, 2024
बता दें कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को भी वह अयोध्या पहुंचे थे और इस दिन भी वह अलग अंदाज में दिखाई दिए थे. उन्होंने भवगा विंटेज कार से सफर कर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लिया था. राम की नगरी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर का दर्शन किया.
छूटे पटाखे
बता दें कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में राम नाम के जयकारे के साथ ही पटाखों की झड़ी लगी रही. रामलला के विराजमान होने के बाद मानों राम भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया हो. यूपी की राजधानी से लेकर प्रदेश के हर क्षेत्र में आतिशबाजी और पटाखों के फोड़े जाने का नजारा दिखाई दिया.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क में भगवान राम और राम मंदिर को चित्रित करने वाली रेत कला के साथ एक सेल्फी ली। pic.twitter.com/yNGhpA6pFY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.