Afghanistan vs South Africa: अफगानिस्तान की टीम आज वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेल रही थी. इस मैच में अफगानिस्तान ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हालांकि टीम इस मैच में जीत न दर्ज कर सकी. अफगानिस्तान ने 50 ओवर मे 244 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया है.
पूरे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. कुछ ऐसा ही अफगानी क्रिकेटर्स ने आज भी किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग का फैसला किया और साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने 244 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका को 245 रनों का टारगेट मिला.
यह भी पढ़ें- क्या इंग्लैंड के कोच बनेंगे रवि शास्त्री? लाइव टीवी पर इयॉन मार्गन के सवाल पर दिया ये जवाब
अफगानिस्तान ने बनाए थे 244 रन
अफगानिस्तान की तरफ से अच्छी ओपनिंग हुई. मैच में अज्मतुल्लाह उमरजई ने 97 रनों की शानदार पारी खेली जिसके दम पर अफगानिस्तान 244 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट गेराल्ट कॉटजी ने लिए. उसके अलावा केशव महाराज ने लुंगी एंगडी ने भी दो विकेट लिए. साउथ अफ्रीका ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सधी हुई गेंदबाजी की.
साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता मैच
244 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ बी टेम्बा बवुमा की टीम के 5 विकेट गिर गए, तब जाकर साउथ अफ्रीका को जीत मिली. नतीजा ये है कि क्विंटन डी कॉक ने 41, कप्तान बवुमा ने 23 डेर दुसें ने 76 रन बनाए. हालांकि टीम को 5 विकेट के नुकसान पर जीत मिल गई. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए. इसके अलावा मुजीब ने भी 1 विकेट लिया था.
यह भी पढ़ें-NZ vs SL: बल्लेबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यूज से जब बोले केन विलियमसन, ‘पहले चेक कर लो हेलमेट’
बता दें कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं. पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड और दूसरा सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.