
स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)
ICC Champions Trophy 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, जिसमें दुनिया की शीर्ष 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों ने पहले ही अपने Squad की घोषणा कर दी थी और उन्हें 12 फरवरी तक बिना किसी अतिरिक्त मंजूरी के बदलाव करने की छूट थी. इसी बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में 5 बड़े बदलाव किए हैं.
सबसे बड़ा झटका यह रहा कि टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई है.
मिचेल स्टार्क ने लिया नाम वापस
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित स्क्वाड में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) जैसे प्रमुख तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे.
- मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को टूर्नामेंट से अलग कर लिया है.
- पैट कमिंस टखने की चोट से जूझ रहे हैं और पूरी तरह फिट नहीं हैं.
- जोश हेजलवुड भी अब तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हो सके हैं.
- मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
- मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में नए चेहरों को शामिल किया है. तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson), बेन ड्वार्शिस (Ben Dwarshis) और नाथन एलिस (Nathan Ellis) को स्क्वाड में जगह दी गई है. टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे. आरोन हार्डी (Aaron Hardy) और सीन एबॉट (Sean Abbott) को भी टीम में शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड – चैंपियंस ट्रॉफी 2025
- स्टीव स्मिथ (कप्तान), 2. सीन एबॉट, 3. एलेक्स कैरी, 4. बेन ड्वार्शिस, 5. नाथन एलिस, 6. जेक फ्रेजर-मैकगर्क, 7. आरोन हार्डी, 8. ट्रेविस हेड, 9. जोश इंग्लिस, 10. स्पेंसर जॉनसन, 11. मार्नश लाबुशेन, 12. ग्लेन मैक्सवेल, 13. तनवीर संघा, 14. मैथ्यू शॉर्ट, 15. एडम ज़म्पा, वलिंग रिजर्व- कूपर कोनोली
इसे भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, चोट के कारण जसप्रीत बुमराह हुए बाहर
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.