Bharat Express

Devon Conway, IPL 2023: चेन्नई के ‘रन मशीन’ कॉनवे ने उड़ाई पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां, ठोका सीजन का 5वां अर्धशतक

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को छोड़ा पीछे.

IPL 2023

Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) /Twitter

Devon Conway, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में डेवोन कॉन्वे ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. कॉनवे ने अपने 9वें मैच में सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक लगाया. चेन्नई के इ बल्लेबाज ने अकेले ही पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई. कॉनवे ने अपनी पारी के दौरान 52 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस पारी के बदौलत सीएसके ने पंजाब के खिलाफ 201 रनों का विशाल लक्ष्य सेट किया.

कॉनवे ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां

कॉनवे ने पंजाब के खिलाफ टी20 क्रिकेट में एक विशेष उपलब्धि अपने नाम की. बता दें, कॉनवे ने सबसे तेज 5000 टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया. जबकि क्रिस गेल केवल 132 पारियों में 5000 रन के आंकड़े तक पहुंचकर सूची में सबसे ऊपर हैं. कॉनवे 144 पारियों में शॉन मार्श के साथ सबसे तेज उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. उनके बाद पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज आजम हैं.

ये भी पढ़ें: B’Day Special: ‘हिटमैन’ के नाम दर्ज है कई स्पेशल रिकॉर्ड्स, डबल सेंचुरी मारने में माहिर, इनकी लव स्टोरी भी है खास

टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

-क्रिस गेल – 132 पारी
-केएल राहुल – 143 पारियां
-डेवोन कॉनवे – 144 पारी
-शॉन मार्श – 144 पारी
-बाबर आजम – 145 पारी

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

PBKS: शिखर धवन (C), अथर्व तायड़े, सिंकदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत बरार

CSK: महेंद्र सिंह धोनी (C), डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षण, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर : राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read