Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/ Twitter
CSK vs PBKS, IPL 2023: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने डेवोन कॉन्वे की विस्फोटक पारी के दम पर पंजाब किंग्स के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा था. इस पूरे मुकाबले में पलड़ा चेन्नई का भारी रहा लेकिन अंतिम ओवरों में पंबाज किंग्स ने पासा पलटा और लास्ट बॉल पर सीएसके को उसके ही घर में 4 विकेट से हराया. इस जीत ने पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स को 5वें नंबर पर ला दिया है. बता दें 9 मैचों में पंजाब की ये 5वीं जीत है. वहीं, चेन्नई 9 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे नंबर पर काबिज है.
पहली बार 200+ टोटल डिफेंड नहीं कर पाई CSK
पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच सांसे थाम देने वाले मुकाबला हुआ. अंतिम गेंद तक ये कहना मुश्किल था आखिर कौन जीतेगा लेकिन अंत में जीत पंजाब की हुई. वहीं चेन्नई का एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूटा है. दरअसल, ये टीम 200 या इससे अधिक का स्कोर डिफेंड करते हुए पहली बार हारी है.
ये भी पढ़ें: Devon Conway, IPL 2023: चेन्नई के ‘रन मशीन’ कॉनवे ने उड़ाई पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां, ठोका सीजन का 5वां अर्धशतक
As Thala said, ‘We’ll look to improve!” #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/hwy8BPJLHa
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 30, 2023
लिविंगस्टोन-प्रभसिमरन के आगे कॉनवे की पारी गई बेकार
चेन्नई की ओर डेवोन कॉनवे ने 92 रन की शानदार पारी खेली जिसके दम पर टीम ने एक बड़ा टोटल खड़ा किया. मगर लिविंगस्टोन-प्रभसिमरन और जितेश शर्मा की छोटी मगर तूफानी पारी ने पंजाब की जीत आसान कर दी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
PBKS: शिखर धवन (C), अथर्व तायड़े, सिंकदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत बरार
CSK: महेंद्र सिंह धोनी (C), डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षण, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर : राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.