Bharat Express

GT vs MI: अफगानी स्पिनर्स के जाल में फंसी मुंबई, गुजरात टाइटंस की बड़ी जीत, नंबर-2 पर काबिज

IPL 2023: गुजरात टाइटन्स टीम अपनी 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

Gujarat Titans

Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans)/Twitter

GT vs MI, Match Highlights: IPL 2023 में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया. अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटन्स रोहित शर्मा की टीम पर पूरी तरह हावी रही. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में गुजरात को खूब परेशान किया लेकिन जीटी की पारी के अंतिम 5 ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाया जिसका नतीजा ये रहा की गुजरात ने 208 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में मुंबई की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई और गुजरात ने 55 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया.

चैंपियन टीम की तरह खेली गुजरात

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात की टीम इस मुकाबले में शानदार लय में नजर आई. शुरुआत में जीटी की पारी लड़खड़ाई जरूर लेकिन पहले शुभमन गिल, अभिनव मनोहर और अंत में डेविड मिलर की पारी के दम पर टीम ने एक बड़ा टोटल सेट किया.

ये भी पढ़ें: GT VS MI: मुंबई इंडियंस की ये चालाकी बनी सबसे बड़ी कमजोरी, जानिए हिटमैन की बात सुनकर क्यों भड़क गए फैंस?

पावरप्ले में ही लिख गई मुंबई की हार की कहानी

किसी भी हाई स्कोरिंग मुकाबले में पहले 6 ओवर काफी अहम होते हैं. 208 रन के लक्ष्य चेज करते उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी रही. टीम ने 6 ओवर में एक विकेट गंवाकर 29 रन बनाए. रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई. सूर्यकुमार यादव और नेहल बडेरा ने बीच में रन जरूर बनाए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

नूर अहमद की शानदार गेंदबाजी

जीटी की ओर से नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की. इस गेंदबाज ने टिम डेविड (0 रन) ​कैमरून ग्रीन (33 रन) को आउट किया. उसके जब मुंबई की पारी एक बार और संभील तो इस युवा गेंदबाज ने सूर्यकुमार यादव (23 रन) को कॉट एंड बोल्ड किया. अपने 4 ओवर में अहमद ने 37 रन देकर तीन विकेट दिए.

Also Read