Home » खेल » GT vs MI: रोहित vs हार्दिक, दो चैंपियन टीमों की टक्कर, IPL 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला…
GT vs MI: रोहित vs हार्दिक, दो चैंपियन टीमों की टक्कर, IPL 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला…
IPL 2023: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टक्कर 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस से होगी. ये मैच GT के होम ग्राउंड अहमदाबाद में खेला जाएगा.
Gujarat Titans vs Mumbai Indians, 35th Match: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स से 25 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अपना आखिरी गेम मुंबई में पीबीकेएस से तीन गेम जीतने के बाद गंवा दिया. MI ने अब तक इस सीजन में अपने छह में से तीन मैच जीते हैं, और तीन हारे हैं.
MI अपने शुरुआती दो मैचों में RCB और CSK से हार गया लेकिन फिर DC, KKR और SRH के खिलाफ लगातार तीन जीत के साथ वापसी की. वहीं गुजरात की टीम छह मैचों में चार जीत के साथ चौथे नंबर पर है और इस मुकाबले को जीतकर आगे बढ़ना चाहेगी. दोनों ही टीमों के बीच अब तक केवल एक ही मैच खेला गया है जहां जीत मुंबई की हुई थी. बात अगर दोनों टीमों की करे तो कागज पर दोनों टीम मजबूत नजर आ रही है. हालांकि मुंबई की गेंदबाजी गुजरात के मुकाबले थोड़ी कमजोर लग रही है.
चाहे गुजरात हो या मुंबई दोनों टीमों की उम्मीद उनके कप्तान से जुड़ी है. रोहित पिछले कुछ मैचों में बल्ले से सफल जरूर हुए है लेकिन अभी तक वो अपने पुराने लय में नहीं लौटे. वहीं हार्दिक पंड्या बल्ले से सफल हो रहे हैं लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अब तक कोई छाप नहीं छोड़ी. इस मुकाबले में मुंबई की टीम में कुछ बड़े बदलाव दिख सकते है.
दोनों टीमोंकी पॉसिबल प्लेइंग-11
GT: रिद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : जोस लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, साई सुदर्शन और केएस भरत.