Bharat Express

IPL 2023: 9 अप्रैल के बाद से कहां गायब हैं यश दयाल? हार्दिक पंड्या ने किया बड़ा खुलासा

Yash Dayal, IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि…

IPL 2023

IPL 2023

गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 9 अप्रैल…गुजरात टाइटंस और केकेआर का मुकाबला तो आपको याद ही होगा. इस दिन गुजरात ने केकेआर के जबड़े से जीत छीनी थी. इस जीत के हीरो थे रिंकू सिंह जिन्होंने 20वें ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े और इस जीत की कहानी लिखी.

मगर पांच छक्के खाने वाले यश दयाल का हाल बेहाल है. उस मैच के बाद से अब तक वो खेलते हुए नजर नहीं आए. पहले लगा की उन्हें टीम इस हार का जिम्मेदार समझती है और इसलिए उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया है. मगर हार्दिक पंड्या के इस बयान ने हर किसी को हैरान कर दिया.

ये भी पढ़ें: RCB vs KKR, IPL 2023: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा बेंगलुरु, जानें मैच प्रीव्यू और ड्रीम-11

हार्दिक ने यश के टीम में ना होने की बड़ी वजह बताई

हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि यश दयाल उस मैच के बाद से ही बीमार हैं. इसी वजह से वो टीम में नहीं दिखाई दे रहे. पंड्या ने जानकारी दी कि यश दयाल को बुखार है और उनका 7 से 8 किलो वजन भी कम हो गया है.

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, “मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता की यश इस सीज़न में फिर कब खेलेंगे. उस मैच के बाद वह बीमार पड़ गए और उसका 7-8 किलो वजन कम हो गया है. उस मैच के दौरान वो विमार पड़ गया और साथ ही उन्होंने जो दबाव झेला था, उसकी वजह से उनकी स्थिति फिलहाल मैदान में उतरने लायक नहीं है.”

केकेआर के खिलाफ अंतिम ओवर में दयाल 29 रन का बचाव करने में असफल रहे. क्योंकि रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर टी20 मैच में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. तब से जहां एक तरफ रिंकू लाइमलाइट में आए तो वहीं दूसरी तरफ यश गहरे सदमे से जूझ रहे हैं. उम्मीद है कि यश दयाल जल्द स्वस्थ हों और वो मैदान पर जबरदस्त वापसी करें.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read