Bharat Express

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, SKY को मिला एक और मौका

India vs Australia: अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. यदि भारत यह मुकाबला जीत लेता है, तो कंगारुओं से छठी होम सीरीज जीत लेगा.

Team India

Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter

IND VS AUS, 3rd ODI Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर पर है और इस मैच को जीतने वाली टीम का कब्जा सीरीज पर होगा.  सीरीज के पहले गेम में मेजबान टीम ने प्रभावी प्रदर्शन किया, लेकिन मेहमान टीम ने दूसरे मैच में बाजी मारी. रोहित शर्मा की मेन इन ब्लू की टीम मिचेल स्टार्क के आगे लचर दिखी और महज 117 रनों पर ढेर हो गई. बाद में, ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को कोई मौका नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया ने अपने लक्ष्य का पीछा केवल 11 ओवरों में 10 विकेट शेष रहते ही कर लिया.

भारत के लिए यह जीत जरूरी है क्योंकि तीसरे मैच में उसका घरेलू रिकॉर्ड दांव पर है. चेन्नई में बारिश की बड़ी भूमिका होने की संभावना है. बल्लेबाजी लाइनअप में बदलाव की उम्मीद है क्योंकि सूर्यकुमार यादव मिचेल स्टार्क के खिलाफ श्रृंखला में दो बार डक पर आउट हुए हैं.

टॉस अपडेट

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. कैमरून ग्रीन की जगह डेविस वार्नर की वापसी हुई है. वहीं, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

AUS: स्टीव स्मिथ (C), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (WK), मार्नस लाबुशेन, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबट, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा

IND: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज




इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read