Bharat Express

IND vs AUS 3rd ODI: चेन्नई में दिखेगा बारिश का असर, जीते तो ऑस्ट्रेलिया से छठी होम सीरीज जीतेंगे, जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट

India vs Australia: चेन्नई वनडे से ही सीरीज का फैसला होने वाला है. दोनों टीमों के बीच फैंस को कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद है लेकिन मौसम उनका ये मजा खराब कर सकता है.

IND vs AUS

Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter

IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्याणक और अंतिम मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि अब तक भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के खिलाफ कमजोर पाया गया. खासकर मिचेल स्टार्क भारतीय टॉप ऑर्डर के खिलाफ काफी प्रभावी रहे. विजाग में विराट कोहली के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर थोड़ी देर भी टिक नहीं पाया.

इस अहम मैच में रोहित, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को आगे आना होगा और अपनी छाप छोड़नी होगी. साथ ही भारतीय गेंदबाजों को भी दमदार प्रदर्शन करना होगा. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव इस मैच में भारत की संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण होंगे.

जानिए मैच से जुड़ी सभी डिटेल

वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.

हेड टु हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक 145 वनडे मैच हुए हैं. इनमें से 81 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 54 में भारत को जीत मिली है. शेष 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला.

पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन

मैच दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा. मौसम की रिपोर्ट के अनुसार, उस दौरान चेन्नई में वर्षा होने की 40 प्रतिशत संभावना है. अब देखना होगा कि पूरा मैच हो पाता है या नहीं. बताया जा रहा है कि अगर हल्की-फुल्की बारिश होती है तो मैच में ओवर्स घटाकर मैच को पूरा करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, बोले- भोपाल को खेल का हब बनाकर रहेंगे

बात अगर पिच की करे तो एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर घास है और उछाल भी इसी कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने में मदद मिल सकती है. साथ ही स्पिनर भी यहां कुछ प्रभाव छोड़ सकते हैं.

पॉसिबल प्लेइंग-11…

AUS: स्टीव स्मिथ (C), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (WK), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबट/एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा

IND: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (WK), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read