Bharat Express

IND vs AUS: अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

R Ashwin breaks Kapil Dev’s record: टीम इंडिया के अनुभवी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

Team India

Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter

R Ashwin India vs Australia: रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. 36 साल के ऑफ स्पिनर अश्विन ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में अपना पहला विकेट लेने के साथ ही हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का 450वां शिकार बने.  अश्विन के 450 विकेट 89 टेस्ट की 167 पारियों में आए. उन्होंने 30 मौकों पर एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं और सात मौकों पर एक मैच में 10 विकेट लिए हैं.  इस 36 वर्षीय गेंदबाज के पास एक पारी में 7/59 और एक मैच में 13/140 के सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड हैं. बता दें अश्विन ने गुरुवार को पहले दिन अपने नाम तीन विकेट दर्ज किए. जिसमें नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का विकेट भी शामिल था.

कपिल के बाद अश्विन ने बनाया ये रिकॉर्ड

अश्विन सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए, जब उन्होंने कपिल देव के 434 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अनिल कुंबले 132 टेस्ट में 619 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 450 से अधिक विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज भी बन गए.

ये भी पढ़ें: VIDEO: गेंद घूमी और नाचे कंगारू, जडेजा-अश्विन के सामने ऑस्ट्रेलिया का नागपुर में ‘सरेंडर’

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)   –  80 टेस्ट मैच
आर अश्विन (भारत)   –  89 टेस्ट मैच
अनिल कुंबले (भारत)   –  93 टेस्ट मैच
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)   –  100 टेस्ट मैच
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)   –  101 टेस्ट मैच
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)   –  112 टेस्ट मैच

टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 63.5 ओवर में महज 177 रन के स्कोर पर सिमट गई. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया. भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को जिसका डर था वही हुआ. नागपुर में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर रही.

Bharat Express Live

Also Read

Latest