Bharat Express

VIDEO: ‘बिग डॉग’ हैं MS Dhoni! Scott Styris ने ये क्या कह दिया?

CSK की तरफ से आईपीएल खेल चुके स्कॉट स्टायरिस भी MS Dhoni को लेकर लोगों का दीवानपन देखकर खुद को रोक नहीं पाए.

MS Dhoni

MS Dhoni/Picture Credit: Screenshot

Scott Styris reacts to MS Dhoni’s viral video: दो बार के आईपीएल चैंपियन स्कॉट स्टायरिस ने एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान चेपॉक स्टेडियम में एमएस धोनी के वायरल वीडियो पर ऐसा कमेंट किया जिससे वो फैंस के निशाने पर आ गए. आईपीएल आखिरकार 2019 सीज़न के बाद होम एंड अवे फॉर्मेट में वापसी कर रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही चेपॉक में ट्रेनिंग कर रही है. इस दौरान माही फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं. धोनी और सीएसके की तैयारियों को देखने के लिए पूरा स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा रहा.

बता दें चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में प्रैक्टिस सेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. इस बीच वीडियो पर एक ऐसा कमेंट आया जिसने फैंस के बीच तापमान बढ़ा दिया. दरअसल, सीएसके की तरफ से आईपीएल खेल चुके स्कॉट स्टायरिस भी एमएस धोनी को लेकर लोगों का दीवानपन देखकर खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने चेन्नई के वीडियो को रीट्वीट करके कमेंट किया. उन्होंने धोनी के लिए लिखा Still the big dog around town.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं डेब्यू, Mumbai Indians ने की नए सीजन में धमाके की तैयारी

यह ‘बिग डॉग’ शब्द ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके लिए स्टायरिस की खूब आलोचना की. ‘बिग डॉग’ शब्द से स्टायरिस एमएस धोनी को चेन्नई में एक विशेष रूप से प्रमुख, महत्वपूर्ण या शक्तिशाली खिलाड़ी बता रहे थे. लेकिन फैंस ने इस शब्द का गलत मतलब समझा. यूजर्स का कहना कि धोनी के लिए कोई ऐसे शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकता है. जबकि कुछ फैेंस ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि यहां इस शब्द का मतलब कुछ और है. दरअसल, स्टायरिस का कहने का मतलब है कि धोनी अभी भी चेन्नई में सबसे पावरफुल और सबसे अहम शख्स हैं, मगर उनके इस कमेंट का मतलब फैंस ने गलत समझ लिया.

आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, काइले जेमिंसन, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read