Bharat Express

IND VS AUS: भारत में हावी टीम इंडिया, कमिंस की जगह स्मिथ करेंगे कप्तानी; जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

India vs Australia: टीम इंडिया जहां अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम लेकर उतरेगा, वहीं कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं.

IND vs AUS

Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter

IND VS AUS 3rd Test, Day 1: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट लंबे ब्रेक के बाद इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों पक्षों ने दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद नौ दिनों का रेस्ट लिया. जिसे भारत ने छह विकेट से जीतकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी बरकरार रखा. अब बुधवार (1 मार्च) से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भारत की जीत से लगातार दूसरी बार रोहित शर्मा की टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. तीसरा टेस्ट पहले धर्मशाला में होने वाला था, लेकिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम को समय पर तैयार नहीं कर पाने के कारण इसे इंदौर स्थानांतरित कर दिया गया था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने नियमित टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की कमी खलेगी. पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इंदौर में तीसरे टेस्ट के लिए टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं बात अगर टीम इंडिया की करे तो रोहित के पास भी कई मौके होंगे. हालांकि उन्हें सबसे पहले यह तय करना होगा कि वह सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल के साथ रहना चाहते हैं या शुभमन गिल को शीर्ष पर लाना चाहते हैं. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने हैरान करने वाला प्रदर्शन किया है और वह जरा भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम कमबैक करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें: UP Budget Session: अखिलेश यादव ने दी सीएम योगी को आर्थिक सलाहकार बदलने की सलाह, बजट पर बीजेपी सरकार को घेरा

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

AUS : स्टीव स्मिथ (C), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।

IND : रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read