Photo- Lucknow Super Giants (@LucknowIPL)/Twitter
Mohsin Khan, IPL 2023: पिछला साल मोहसिन खान के लिए बहुत मुश्किल रहा है. लखनऊ सुपर जाइंट्स के डेब्यू सीजन में उन्होंने 9 मैचों में छह से कम की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक की नई ताकत के रूप में पहचान मिली, जिस पर भारतीय चयनकर्ताओं ने कड़ी नजर रखी थी. लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण चोट ने उन्हें पूरे घरेलू सत्र से बाहर कर दिया और एक तेज गेंदबाज के रूप में उनके भविष्य पर भी सवालिया निशान लगा दिया. मगर उन्होंने इस झटके का सामना किया, इससे बाहर निकले और मैदान में वापसी की. अब IPL 2023 में वो अपनी सटीक गेंदबाजी से धुरंधर बल्लेबाजों के भी पसीने छुड़ा रहे हैं.
मुंबई को हराने वाले मोहसिन खान का छलका दर्द
मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने मैच जिताऊ स्पेल को अपने पिता को समर्पित किया है. मोहसिन के पिता मैच से एक दिन पहले तक अस्पताल में भर्ती थे. मोहसिन ने मैच के आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुंबई को जीत के लिए जरूरी 11 रन नहीं बनाने दिए.
ये भी पढ़ें: PBKS vs DC: धर्मशाला में वॉर्नर-धवन की टक्कर, पंजाब को ‘6 फीट 3 इंच’ का खिलाड़ी देगा झटका!
Does it ever drive you crazy…
Just how fast the night changes? 🥹💙 pic.twitter.com/WoIXMxHbFh— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 17, 2023
मैच के बाद उन्होंने कहा “दुख की बात है कि मेरे पिता आईसीयू में थे, उन्हें कल ही छुट्टी मिली, इसलिए ये मैच मैं उनके लिए खेल रहा था. वह शायद टीवी पर मैच देख रहे हों, वह पिछले दस दिनों से आईसीयू में थे. वह बहुत खुश होगें.”
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए मोहसिन ने मुश्किल बीते अपने पिछले 12 महीनों के बारे में भी बताया. वर्ष 2022 में अपने पहले आईपीएल सीजन में मोहसिन ने 5.97 की इकॉनमी के साथ नौ मैचों में 14 विकेट लिए थे, लेकिन उनके कंधे में गंभीर चोट लगी और वे पूरे एक साल तक कोई क्रिकेट नहीं खेल पाए.
मोहसिन ने लिखी लखनऊ की जीत की कहानी
मोहसिन ने अपने पहले दो ओवरों में 21 रन दिए और नेहाल वढेरा का विकेट भी लिया. उन्हें आखिरी ओवर की जि़म्मेदारी दी गई और उनके सामने टिम डेविड और कैमरून ग्रीन थे. धीमी गेंदों और यॉर्कर के मिश्रण का उपयोग करते हुए मोहसिन ने केवल पांच रन दिए और अपनी टीम को दो महत्वपूर्ण अंक दिलवाने के साथ ही लखनऊ को अंक तालिका में नंबर 3 पर पहुंचा दिया.