Photo- Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)/Twitter
MI vs RR, IPL 2023: आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर MI के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस का लक्ष्य वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स पर जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी करना होगा. साथ ही रोहित शर्मा के बर्थडे के मौके पर टीम उन्हें निराश नहीं करना चाहेगी. बता दें, MI को IPL 2023 पॉइंट्स टेबल में बढ़ते पाने के लिए एक जीत की सख्त जरूरत है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के दम पर 213 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों पर 124 रन की शानदार पारी खेली.
Innings break!
A spectacular knock from @ybj_19 powers @rajasthanroyals to 212/7 in the first innings 🔥🔥
This will take some chasing for @mipaltan! Are we in for a high-scoring thriller?
Scorecard ▶️ https://t.co/trgeZNGiRY #IPL1000 | #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/GZJZRieVDB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
1000वें मैच का जश्न
आईपीएल के 1000वें मैच से पहले BCCI ने सचिन तेंदुलकर और राजस्थान रॉयल्स के कुमार संगाकार को मोमेंटम देख सम्मानित किया. ये दोनों पहले आईपीएल सीजन का हिस्सा थे. इसके बाद मैदान पर आतिशबाजी हुई.
Special mementos for two very special individuals 😃
Mr. Jay Shah, Honorary Secretary of BCCI presents the award to @sachin_rt & Mr. Ashish Shelar, Honorary Treasurer, BCCI presents the award to @KumarSanga2 @JayShah | @ShelarAshish | #IPL1000 | #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/ImREkGwdLs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
1000वें मैच का जश्न
आईपीएल के 1000वें मैच से पहले BCCI ने सचिन तेंदुलकर और राजस्थान रॉयल्स के कुमार संगाकार को मोमेंटम देख सम्मानित किया. ये दोनों पहले आईपीएल सीजन का हिस्सा थे. इसके बाद मैदान पर आतिशबाजी हुई.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
RR: संजू सैमसन (C & WK), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : डोनोवन फरेरा, मुरुगन अश्विन, रियान पराग, कुलदीप यादव और कुलदीप सेन.
MI: रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (WK), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, रिले मेरेडिथ, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, अर्शद खान.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नेहल वधेरा, रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी और अर्जुन तेंदुलकर.