Photo- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets)/Twitter
Faf Du Plessis, IPL 2023: आरसीबी और पंजाब के बीच मोहाली में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दोनों टीमों में कई बदलाव देखे गए जिनमें से सबसे बड़ा था विराट कोहली का कप्तानी करना. मगर चोटिल होने के बावजूद आरसीबी के रेगुलर कप्तान फाफ डुप्लेसी का जलवा कायम है. पंजाब के खिलाफ बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे फाफ डुप्लेसी ने एक बार फिर अपने कंसिस्टेंसी दिखाते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों को छकाया और शानदार 84 रन की अहम पारी खेली. आरसीबी की टीम भले ही आईपीएल 2023 में औसत प्रदर्शन कर रही हो लेकिन उसके कप्तान फाफ डुप्लेसी का फॉर्म शानदार है. महज 31 गेंदों में उन्होंने पहले अर्धशतक लगाया और उसके बाद तेजी से रन भी बटोरे.
डु प्लेसिस की दमदार पारी
पहले विराट कोहली के साथ फाफ डु प्लेसिस ने शतकीय साझेदारी की और जब विराट पवेलियन लौट गए तो उन्होंने अकेले ही ये जिम्मेदारी उठाई और तेजी से स्कोर बोर्ड पर रन जोड़े. डु प्लेसिस ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 56 गेंदों में 84 रन की अहम पारी खेली. न केवल इस मैच में बल्कि डु प्लेसिस हर मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं और उनका पूरा साथ विराट कोहली भी दे रहे हैं.
100 partnerships in #IPL2023 @RCBTweets: 4
Other 9 teams combined: 4Kohli & Faf 🔥🔥🔥#TATAIPL #PBKSvRCB #IPLonJioCinema | @RCBTweets pic.twitter.com/OqrhYvPQXS
— JioCinema (@JioCinema) April 20, 2023
कोहली-डुप्लेसी के बीच शतकीय पार्टनरशिप
डुप्लेसी ने पंजाब के खिलाफ विराट कोहली के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. इन दोनों खिलाड़ियों ने 16.1 ओवर में 137 रन जोड़े. दोनों के बीच एक मजबूत पार्टनरशिप जरूर हुई लेकिन अंतिम ओवरों में टीम की पारी लड़खड़ा गई जिसका नतीजा ये रहा की टीम एक बड़े टोटल तक नहीं पहुंच पाई. आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए.
विराट कोहली की अहम पारी
15 महीने बाद बतौर कप्तान खेल रहे विराट कोहली ने एक शानदार पारी खेली और टीम को एक डिफेंडिंग टोटल तक पहुंचने में मदद की. विराट ने 47 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन की जुझारू पारी खेली. कप्तान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरु को मजबूत शुरुआत दी. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.