Bharat Express

IPL 2023 Schedule: 31 मार्च से सजेगा मंच, पहले मैच में भिड़ेंगी CSK-GT, 3 साल बाद होम-अवे फॉर्मेट में होंगे मैच

58 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. एक टीम 14 मैच खेलेगी.

IPL

Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/Twitter

IPL 2023 Schedule: बीसीसीआई ने शुक्रवार को IPL 2023 के आयोजन की घोषणा की. टूर्नामेंट का 16वां सीजन 31 मार्च को शुरू होगा, जिसमें पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 12 स्थानों की घोषणा की है. 21 मई तक ग्रुप स्टेज के मैच होंगे. जबकि खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. इस सीजन की सबसे खास बात यह होगी की 3 साल बाद टूर्नामेंट की होम-अवे फॉर्मेट में वापसी हो रही है.

सभी 10 टीमों को ग्रुप स्टेज में 14-14  मैच खेलने होंगे

सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर एक टीम ग्रुप स्टेज में 14-14 मुकाबले खेलेगी. इस दौरान प्रत्येक टीम को 7 मैच अपने घर में खेलने होंगे. इस दौरान फैन्स को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे.

आईपीएल 2023 के ग्रुप

ग्रुप-ए: मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स.

ग्रुप-बी: चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test Day 1: 263 रन पर सिमटी कंगारू टीम की पहली पारी, इस तिकड़ी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फ्लॉप

गुजरात टाइटंस ने पिछले साल अपने डेब्यू पर आईपीएल जीता था. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन किया. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन में 14 में से सिर्फ चार मैच जीतकर अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी.

माही के लिए IPL 2023 बेहद खास

एमएस धोनी अपना आखिरी घरेलू मैच 16 मई को चेन्नई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स में खेलेंगे. धोनी की सीएसके 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी. जो उनका पहला घरेलू मैच भी होगा. CSK अपने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वियों मुंबई इंडियंस से 8 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगी. वापसी का मुकाबला 6 मई को चेन्नई में खेला जाएगा.

पांच बार की चैंपियन एमआई अपना पहला मैच बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. दूसरी बड़ी भिड़ंत एमएस धोनी की सीएसके बनाम विराट कोहली की आरसीबी के बीच 17 अप्रैल को बेंगलुरु में होगी.

Also Read