Bharat Express

IPL 2024 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना लेकिन इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 होना है. इसमें वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठा खिलाड़ी खेलते हुए दिखने वाले हैं.

IPL 2024

आईपीएल 2024 (सोर्स- आईपीएल)

IPL 2024: इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना लेकिन इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 होना है. इसमें वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठा खिलाड़ी खेलते हुए दिखने वाले हैं. भारत इस इसी समय लोकसभा चुनाव भी होने हैं, इसलिए बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, आईपीएल किस दिन से शुरू हो सकता है और किस दिन इसका फाइनल मुकाबले होगा, इसकी तारीख सामने आई है. लेकिन बीसीसीआई की ओऱ से तारीखों के ऐलान होने का इंतजार है.

22 मार्च से शुरु हो सकता है आईपीएल

22 मार्च 2024 से आईपीएल के शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक महिला प्रीमियर लीग के खत्म होने के पांच दिन बाद आईपीएल 2024 का आगाज हो सकता है. 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होनी है. इसका शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है. संभावना जताई जा रही है कि इसके शुरू होने से पांच दिन पहले ही आईपीएल का नया विजेता मिल जाएगा.

पांच दिन का गैप इसलिए रखा गया है क्योंकि आईपीएल भारत में होगा. चूंकि इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है. तो आईपीएल के फाइनल के बाद खिलाड़ी वहां पहुंच कर तैयारी कर सकें, इसलिए पांच दिन का समय रखा गया है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैच से बाहर, इस वजह से हुए बाहर

22 फरवरी से 17 मार्च तक हो सकता है WPL

बताया जा रहा है कि महिला प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई की प्लानिंग है कि लीग का आयोजन 22 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च तक चल सकता है. महिला प्रीमियर लीग के सभी मैच बेंगलुरु और दिल्ली में खेले जाने की संभावना है. क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि डब्ल्यूपीएल के डेट की घोषणा एक से दो दिन के भीतर हो सकता है. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की कोशिश है कि 22 मार्च से 26 मई तक आईपीएल के अगले सीजन का आयोजन करवाया जाए. लेकिन चुनाव के तारिखों का ऐलान लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद ही किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read