Bharat Express

IPL 2025 DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

IPL 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी और फाफ डु प्लेसिस के अर्धशतक से दिल्ली ने 16 ओवर में जीत दर्ज की.

IPL 2025 DC vs SRH

IPL 2025 DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. यह मुकाबला रविवार, 30 मार्च को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला गया.

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि, उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई. अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन ने कुछ संघर्ष जरूर दिखाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. अनिकेत ने 41 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल थे. क्लासेन ने 19 गेंदों में 32 रन बनाए. दोनों के बीच 77 रनों की अहम साझेदारी हुई. ट्रेविस हेड 22 रन बना सके, जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मिचेल स्टार्क ने 35 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया.

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 16 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. फाफ डु प्लेसिस ने 26 गेंदों पर अर्धशतक जमाया, लेकिन अगली ही गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हो गए. जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 38 रन बनाए, जबकि अभिषेक पोरेल 34 रन बनाकर नाबाद लौटे.

हैदराबाद की ओर से जीशान अंसारी ने 3 विकेट लिए, लेकिन उनकी टीम को हार से बचा नहीं सके. SRH को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें- CSK vs RR Match Preview: गुवाहाटी में आज कौन मारेगा बाजी- राजस्थान रॉयल्स या चेन्नई सुपर किंग्स?


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read