Bharat Express

MI-W vs UP-W, WPL 2023: फाइनल में जगह बनाने उतरेंगी मुंबई और यूपी की टीमें, जानें टीमों का सफर और पॉसिबल प्लेइंग-11

WPL 2023: दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच जीता. दोनों ने ही टारगेट का पीछा किया और जीत हासिल की.

WPL

Photo- Women's Premier League (WPL) (@wplt20)/Twitter

MI-W vs UP-W, WPL 2023 Eliminator Match: मुंबई इंडियंस 24 मार्च (शुक्रवार) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ मैदान में होगी. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. जो 26 मार्च (रविवार) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है. लीग चरण में शीर्ष पर रही दिल्ली कैपिटल्स पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच शाम 7:30 बजे से एलिमिनेटर मैच शुरू होगा.

मुंबई और यूपी में टक्कर, जीतने वाली टीम दिल्ली से फाइनल खेलेगी

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने डीसी के समान संख्या में मैच जीते लेकिन वे कैपिटल की तुलना में कम नेट रन रेट के कारण लीग चरण से सीधे फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे. डीसी ने 8 मैचों में 12 अंक और 1.856 के एनआरआर के साथ समाप्त किया, जबकि एमआई ने समान अंक बनाए लेकिन 1.711 का एनआरआर था. यूपी वॉरियर्स अंक तालिका में तीसरी सर्वश्रेष्ठ टीम थी जहां उन्होंने 8 मैचों में 8 अंकों के साथ समापन किया. अब एलिमिनेटर जीतने वाली टीम 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ फाइनल खेलेगी.

ये भी पढ़ें: PM Modi: पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर, काशी को रोप-वे सहित 1784 करोड़ रूपये की इन परियोजनाओं का देंगे तोहफा

जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट 

UP-W: एलिसा हीली (WK & C), श्वेता सेहरावत, ताहलिया मैक्ग्रा, देविका वैद्य, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़

MI-W: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, इजाबेल वॉन्ग, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका ईशाक

पिच रिपोर्ट 

टॉस जीतकर टीम यहां पहले बॉलिंग करने का फैसला कर सकती है. ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में खूब रन बने, लेकिन बाद में यहां स्पिन को मदद मिलने लगी. यहां का औसत स्कोर भी 130 रन ही है.

MI-W vs UP-W Dream11

विकेटकीपर: एलिसा हीली

बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर, ताहलिया मैकग्राथ (VC)

ऑलराउंडर: ग्रेस हैरिस, हेले मैथ्यूज, नताली साइवर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, अमेलिया केर

गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, इस्सी वोंग, सायका इशाक



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read