Bharat Express

क्रिकेट पर बदनुमा दाग लगाने की ‘साजिश’, RCB के स्टार तेज गेंदबाज Mohammed Siraj को ‘सट्टेबाज’ ने किया कॉन्टैक्ट, जानिए क्या है पूरा मामला?

मोहम्मद सिराज IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. दाएं हाथ का ये गेंदबाज इस सीजन 5 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं.

Mohammed Siraj

Mohammed Siraj

Mohammed Siraj, IPL 2023: देश में आईपीएल की धूम है. रोजाना क्रिकेट फैंस को रोमांच और थ्रिलर मुकाबलों का लुफ्त उठाने का मौका मिल रहा है. आईपीएल का क्रेज इस वक्त दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी बीच एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. टीम इंडिया और आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खुलासे ने हड़कंप मचा दिया है.

क्रिकेट पर बदनुमा दाग लगाने की ‘साजिश’

ये खबर है फिक्सिंग को लेकर. जी हां एक बार फिर क्रिकेट फिक्सिंग का काला साया भारतीय क्रिकेट पड़ रहा है. इस बार इसके ‘चंगूल’ में फंसे हैं मोहम्मद सिराज. हालांकि बड़ी ही समझदारी से सिराज ने अपना बचाव किया और गुनहगारों को भी बीसीसीआई की मदद से गिरफ्तार करवाया.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: चोरी कांड से दहली Delhi Capitals, गायब हुए बैट-जूते, मैच से पहले मुश्किल में टीम!

मोहम्मद सिराज को ‘सट्टेबाज’ ने किया कॉन्टैक्ट 

दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को एक बड़ी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि इसी साल हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ठीक पहले एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था.

ANI की खबर के मुताबिक मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को इसके बारे में बता दिया है. मोहम्मद सिराज ने बताया कि एक अनजान शख्स ने आईपीएल में काफी पैसा हारने के बाद उनसे संपर्क किया और टीम की अंदर की जानकारी मांगी. सिराज ने तुरंत इसकी जानकारी बीसीसीआई की एसीयू को दी.

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘सिराज से संपर्क करने वाला कोई सट्टेबाज (बुकी) नहीं था. वह हैदराबाद का एक ड्राइवर है, जो मैचों पर सट्टा लगाता है और अब वो पुलिस के गिरफ्त में है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read