Bharat Express

IPL 2023: इस सीजन हो रही रनों की बौछार, देखें टूर्नामेंट के टॉप-10 बल्लेबाज

IPL 2023: T20 में स्ट्राइक रेट का बड़ा रोल होता है. इससे बल्लेबाज की आक्रामकता झलकती है.

Virat Kohli

Virat Kohli/RCB

Most Runs – IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल का हर सीजन रोमांचक रहा है. हर बार कई रिकॉर्ड टूट हैं तो कई बने है. मगर इस बार कहानी कुछ और है. आखिरी ओवर या आखिरी गेंद पर जाकर विनर का पता चल रहा है. सस्पेंस, लास्ट ओवर थ्रिलर और सांसे रोक देने वाले मुकाबलों का फैंस खूब मजा लूट रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये सीजन IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 200 प्लस के स्कोर का गवाह बना है. यानी बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की है.

T20 में स्ट्राइक रेट का बड़ा रोल होता है. रन तो सभी बनाते हैं लेकिन इस फॉर्मेट में जो तेजी से रन बनाए वो खास बन जाता है. इस सीजन में भी ऐसे कई बल्लेबाज हैं जिनकी आक्रामकता साफ झलक रही है. और वो बल्लेबाज टूर्नामेंट के टॉप -10 सबसे ज्यादा रन बनाने में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: LSG vs RCB, IPL 2023: कोहली vs राहुल, बैंगलोर को जीत की तलाश, क्या बारिश बनेगी विलेन?

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

-यशस्वी जयसवाल (राजस्थान रॉयल्स): 9 मैचों में इस खिलाड़ी के नाम 428 रन है. वहीं, इस युवा बल्लेबाज ने ऑरेंज कैप पर भी अपना कब्जा जमा रखा है.

-फाफ डु प्लेसिस (RCB): 8 मैचों में 422 रन के साथ ये बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है.

-डेवोन कॉनवे (चेन्नई): 9 मैचों में 414 रन के साथ ये बल्लेबाज सीएसके के लिए एक बड़ी उम्मीद बनकर सामने आया है.

-ऋतुराज गायकवाड (चेन्नई): 9 मैचों में इस बल्लेबाज के नाम 354 रन है.

-विराट कोहली (बैंगलोर): बेशक किंग कोहली का स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी के दौरान कम रहा है. लेकिन आठ मुकाबले में उन्होंने 333 रन बनाए हैं.

-शुभमन गिल ( गुजरात टाइटन्स): इस युवा बल्लेबाज के नाम 8 मैचों में 333 रन है.

-डेविड वॉर्नर (दिल्ली): डीसी के कप्तान डेविड वॉर्नर भी स्ट्राइक रेट के मामले में संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उन्होंने 8 मैचों में 306 रन बनाए हैं.

-काईल मेयर्स (LSG): लखनऊ के इस धाकड़ बल्लेबाज के नाम 8 मैचों में 297 रन है.

-वेंकटेश अय्यर (कोलकाता): 9 मुकाबलों में इस बल्लेबाज के नाम 296 है.

-जोस बटलर (राजस्थान): 9 मैचों में पीछले सीजन के सबसे खतरनाक बल्लेबाज बटलर के नाम इस बार 289 रन जुड़ चुके हैं.

Bharat Express Live

Also Read