Bharat Express

PCB: फैंस के विरोध के आगे झुका पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, जारी किया नया Video, जानें इमरान खान को लेकर क्यों हुआ था विरोध

Pakistan Cricket Board: क्रिकेट का खेल और खिलाड़ी फैंस के दिल में एक अलग ही जगह रखते हैं और जब उन्हें उसका सम्मान नहीं मिलता तो प्रशसंकों का भड़कना स्वाभाविक है.

1992 में पाकिस्तान ने जीता था विश्व कप (फोटो क्रिकइंफो)

PCB New Video: पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी किए गए वीडियो पर जमकर बवाल हुआ. इस वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्नी दिखाई गई थी. हालांकि इस शॉर्ट वीडियो में विश्व कप टीम के विजेता इमरान खान की एक फोटो तक नहीं थी. इसके चलते उन्हें खेल प्रेमियों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पूर्व महान खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी इसकी तीखी आलोचना की और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर खरी खोटी सुना दी.

क्रिकेट का खेल और खिलाड़ी फैंस के दिल में एक अलग ही जगह रखते हैं और जब उन्हें उसका सम्मान नहीं मिलता तो प्रशसंकों का भड़कना स्वाभाविक है. हालांकि फैंस की तरफ से विरोध और वसीम अकरम की तीखी आलोचना के बाद पीसीबी को अपनी गलती का एहसास हो गया.

फैंस के काफी विरोध के बाद PCB को आया होश

2 दिनों तक चले इस विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब एक नया वीडियो जारी कर दिया है, तब जाके फैंस का गुस्सा शांत हुआ है. पीसीबी ने बुधवार को आधी रात को यह नया वीडियो जारी किया है. इसके वीडियो कैप्शन में बोर्ड ने लिखा- CWC 2023 के लिए प्रचार अभियान शुरू किया है, एक वीडियो 14 अगस्ता को शेयर किया गया था. इसकी लंबाई कम होने के कारण संक्षिप्त में चीजें दिखाई गई थीं और कुछ महत्वपूर्ण क्लिप गायब थे. अब इस वीडियो को ठीक कर दिया गया है.

माफी मांगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

वसीम अकरम ने इसका कड़ा विरोध करते हुए पीसीबी से वीडियो हटाने और माफी मांगने के लिए कहा था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि- फ्लाइट की लंबी यात्रा के बाद श्रीलंका पहुंचा, लेकिन यहां मुझे बड़ा झटका लगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शॉर्ट वीडियो क्लिप को देखकर हैरान रह गया. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक मतभेद अलग हैं लेकिन इमरान खान विश्व क्रिकेट के प्रतीक हैं और उन्होंने अपने समय में पाकिस्तान को एक मजबूत टीम के रूप में विकसित किया और हमें एक रास्ता दिखाया. पीसीबी को वीडियो हटा देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. वसीम के अलावा पाकिस्तान के आम क्रिकेट फैंस की भी ऐसी ही मांग थी.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read