मोटेरा स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी (फोटो ANI)
India vs Australia 4th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुकें हैं. पीएम के स्टेडियम पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं, स्टेडियम के बाहर फैंस का हुजूम है. खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी दोनों साथ साथ मैच का लुत्फ़ उठाएंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ घेंटे तक स्टेडियम रहेंगे और खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे.
दोनों देशों की प्रधानमंत्रियों के एक साथ मैच देखने को लेकर टीम के कैप्टन रोहित शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “उनका फोकस प्रदर्शन पर है. दोनों देशों के प्रधानमंत्री आ रहे हैं. यह रोमांचक होगा, लेकिन खिलाड़ियों का फोकस खेल पर रहेगा. हम इस टेस्ट को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.”
गुजरात: ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। PM नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज आज से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच देखेंगे।#BorderGavaskarTrophy2023 pic.twitter.com/Z4APq19M0a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
चौथे टेस्ट मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच को लेकर फैंस इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच है और यह टेस्ट जीतते ही भारत सीधे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंच जाएगा. अगर मैच ड्रा भी हुआ तो सीरीज भारत जीत जाएगा और फाइनल में पहुंचने की उसकी रहेगी. इसके अलावा मैच इसलिए भी रोमांचक होगा, क्योंकि खिलाड़ियों को अपने-अपने प्रधानमंत्री के सामने प्रदर्शन करना होगा और उन्हें अपना पूरा ध्यान मैच जीतने पर लगाना होगा.
गुजरात: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/qb2Kp6lLWf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
ऐतिहासिक होगा चौथा टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में खचाखच भीड़ होने वाली है. यहां तक दिन में करीब एक लाख दर्शकों के मौजूद रहने की उम्मीद है. यह भी भारत में एक रिकॉर्ड होगा क्योंकि इससे पहले सर्वाधिक दर्शक ईडन गार्डंस पर क्रिसमस टेस्ट मैचों के दौरान ( 88000 से 90000) मौजूद थे. बाद में उसकी दर्शक क्षमता घटाकर 67000 कर दी गई थी.
अहमदाबाद: आज से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों का आगमन शुरू हुआ।
PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथोनी अल्बनीज आज पहले दिन का मैच देखेंगे।
भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।#BorderGavaskarTrophy2023 pic.twitter.com/uhdf8n5Y0m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023