Bharat Express

कीरोन पोलार्ड ने राशिद खान की कर दी धुनाई, पांच गेंदों पर जड़े लगातार 5 छक्के

पोलार्ड ने यह कारनामा पारी के 17वें ओवर में किया. उस समय ब्रेव की टीम 80 गेंदों में 6 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर खेल रही थी.

Rashid Khan And Pollard

राशिद खान और कीरोन पोलार्ड (फोटो- IANS)

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान में मुंबई इंडियंस के सहायक कोच कीरोन पोलार्ड ने राशिद खान पर लगातार पांच छक्के लगाए हैं. ये छक्के उन्होंने द हंड्रेंड में सदर्न ब्रेव के लिए ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ मारे, जिससे उनकी टीम को एक रोचक मुकाबले में दो विकेट की जीत हासिल हुई. पोलार्ड ने यह कारनामा पारी के 17वें ओवर में किया. उस समय ब्रेव की टीम 80 गेंदों में 6 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर खेल रही थी.

उस समय पोलार्ड भी संघर्ष कर रहे थे और पहली 14 गेंदों पर सिर्फ छह रन ही बना पाए थे. तब जीत मेजबानों के हाथ से फिसलती नजर आ रही थी. लेकिन इसके बाद पोलार्ड ने राशिद की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर ब्रेव की उम्मीदों को जिंदा कर दिया.

उन्होंने राशिद की गुगली और अंदर आती गेंदों पर दो छक्का डीप मिडविकेट पर, दो छक्के लांग ऑफ पर और एक छक्का एक्स्ट्रा कवर पर लगाया. पोलार्ड की इस धुआंधार बल्लेबाजी का राशिद की विश्व स्तरीय गेंदबाजी के पास कोई जवाब नहीं था. पोलार्ड ने यह कारनामा पहली बार नहीं किया है. इससे पहले वह मार्च 2021 में भी ऐसा कर चुके हैं, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में अकीला धनंजय के खिलाफ लगातार छह छक्के लगाए थे.

हालांकि पोलार्ड 23 गेंदों पर 45 रन बनाकर रन आउट हो गए, लेकिन क्रिस जॉर्डन ने एक गेंद शेष रहते चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इस जीत के चलते अंक तालिका में ब्रेव के अंक शीर्ष पर मौजूद ओवल इनविंसिबल्स के बराबर हो गए.

मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, “मैंने धीमी शुरुआत की थी लेकिन यह पिच वैसी नहीं थी कि आप जाते ही बड़े शॉट्स खेलने लग जाएं. इसलिए मैंने प्रहार करने के लिए गेंदबाज को पिक करने का फैसला किया. मैंने राशिद के खिलाफ काफी खेला है और उन्होंने मुझे कई बार आउट भी किया है. मुझे पता था कि वो कौन सी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करेंगे. अगर वो फुलर गेंद डालते तब मैं अपनी स्ट्रेंथ को बैक करते हुए सीधा सामने की ओर प्रहार करता और उन्होंने तीन गेंद इसी लेंथ पर डाली और वो तीनों ही गेंदें मेरे पाले में थीं. मुझे अधिक से अधिक रन बटोरने थे. राशिद एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं, लेकिन यह उन दिनों में से एक दिन था जब मुझे जीत हासिल हुई.”

ये भी पढ़ें- भारत का ओलंपिक अभियान 6 पदकों के साथ थमा, दोहरी पदक संख्या का आंकड़ा काफी दूर रहा

-भारत एक्सप्रेस

Also Read