RCB vs MI IPL 2023: सुपर संडे में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच टक्कर होगी. मैच शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा मुंबई की कमान संभालेंगे जबकि बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है. नए सीजन के साथ ही आरसीबी एक बार फिर अपने ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगी. हालांकि मुंबई पिछले सीजन की कड़वी यादों को भुलाकर अपने पुराने लय में लौटने की हर मुमकिन कोशिश करेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2019 के बाद घरेलू मैदान पर मुंबई के खिलाफ खेलेगी. आईपीएल के होम एंड अवे प्रारूप में वापसी के साथ प्रतियोगिता में सभी दस टीमों को अपने होमग्राउंड पर 7 गेम खेलना है. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम प्रतियोगिता में मजबूत शुरुआत का लक्ष्य रखेगी. इस स्टोरी में हम प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और ड्रीम-11 के बारे में जानेंगे.
पिच रिपोर्ट: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच छोटी सीमाओं के लिए जानी जाती है, और अतीत में गेंदबाज़ों को रन रोकने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. आईपीएल के दो सबसे बड़े टोटल इसी मैदान पर बने हैं. इस पूरे खेल में बल्लेबाज हावी हो सकते हैं, और यह एक उच्च स्कोर वाला खेल हो सकता है. शाम का खेल होने के कारण ओस भी इस खेल में अहम भूमिका निभा सकती है.