Photo- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets)/Twitter
RCB vs LSG, Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बैंगलोर की पारी सिर्फ 126 रन ही बना सकी. इसके बाद सबने मान लिया की लखनऊ के आजान जीत दर्ज करेगी. मगर लखनऊ के गेंदबाजों के बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने भी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया और लगातार विकेट चटकाए. 127 रन के टारगेट के जवाब में लखनऊ ने 19.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गई.
इस जीत के साथ टूर्नामेंट में बेंगलुरु ने शानदार कमबैक किया है. इस सीजन में बेंगलुरु की यह 5वीं जीत है. साथ ही टेबल में RCB के 10 अंक हो गए हैं और अब ये टीम 5वें नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: मैच के दौरान केएल राहुल अचानक मैदान में दर्द से तड़पने लगे, ये वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Victory in Lucknow for @RCBTweets!
A remarkable bowling performance from #RCB as they bounce back in style 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/jbDXvbwuzm #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/HBDia6KEaX
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
लखनऊ के सामने था सिर्फ 127 रन का लक्ष्य
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन जब टीम मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो बुरी तरह फ्लॉप रही और ऐसा लगा की टीम ने गलत फैसला किया. बता दें, पहले बल्लेबाजी करेत हुए RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए. हालांकि टीम के गेंदबाजों ने इस टोटल को भी डिफेंड किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी खनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई. बता दें, आरसीबी ने ने इस सीजन सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड बनाया,
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
LSG: केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (WK), कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आयुष बडोनी, डेनियल सैम्स, आवेश खान, डिकॉक और प्रेरक मांकड़.
RCB: फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (WK), सुयश प्रभुदेसाई, वनिंदु हसरंगा, करण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हैजलवुड.
इम्पैक्ट प्लेयर : हर्षल पटेल, शहबाज, वैशाक, ब्रेसवेल और सोनू यादव.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.