IPL 37th Match highlights: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक बड़ा टोटल सेट किया. 20 ओवर में आरआर ने 5 विकेट पर 202 रन बना दिए. जवाब में इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही. पावरप्ले में टीम ने काफी धीमी शुरुआत की जिसका नतीजा ये रहा की चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन ही बना पाई. शिवम दुबे ने 29 बॉल फिफ्टी लगाई, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ सीजन की दूसरी जीत दर्ज की.
CSK को हारकर RR टॉप पर
इस जीत के साथ ही राजस्थान टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसने अब तक 8 में से 5 मैच जीते हैं. जबकि हार के बाद चेन्नई की टीम तीसरे स्थान पर चली गई है.
यशस्वी की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाने का मोर्चा संभाला. न सिर्फ इस युवा बल्लेबाज ने टीम को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. बल्कि 77 रन की अपने करियर बेस्ट पारी खेल टीम को 200+ के स्कोर तक पहुंचने में मदद भी की.