Bharat Express

SA vs WI: टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत, साउथ अफ्रीका ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20I: दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन के मैदान पर टी-20 का सबसे बड़ा टारेगट हासिल कर यह बता दिया कि रन चेज पर उनका कोई जवाब नहीं है.

SA vs WI

Photo- Proteas Men (@ProteasMenCSA)/Twitter

SA VS WI 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. इस मैच में दोनों ही टीम के बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से आग उगला. सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में इंटरनेशनल टी20 में साउथ अफ्रीका ने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है.

वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए जॉनसन चार्ल्स के तूफानी शतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन का विशाल लक्ष्य सेट किया. जो जीत लगभग नामुमकिन लग रही थी उस जीत को अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 7 गेंद और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें: ‘गांधी जी ने बिना खून बहाए देश को दिलाई थी आजादी, फिर प्रियंका बताएं किस कांग्रेसी ने बहाया खून’- सुधांशु त्रिवेदी का पलटवार

दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक की 44 गेंद में 100 और रीजा हेंड्रिक्स की 28 गेंद में 68 रन की तूफानी पारियों ने टीम के लिए यह मुश्किल काम आसान किया.

गेंदबाजों के लिए सबसे बुरा दिन
चाहे गेंदबाज वेस्टइंडीज के हो या साउथ अफ्रीका के धुनाई दोनों टीम के गेंदबाजों की हुई. बात अगर इस मुकाबले की करे तो वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन का स्कोर खड़ा किया था. वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने तूफानी पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए. बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने शानदार 45 गेंद में शतकीय पारी खेली.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read