Prithvi Shaw, IPL 2023: जीत के लिए बेताब दो टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल के 34वें मैच में एक दूसरे के सामने है. इस बीच अपने आखिरी गेम में जीत हासिल करने के बावजूद, डीसी ने पृथ्वी शॉ के रूप में अपने प्लेइंग-11 में बदलाव किया है. दिल्ली कैपिटल्स टीम प्रबंधन ने पृथ्वी शॉ को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है. उनके फॉर्म के कारण, टीम प्रबंधन ने उन्हें मुंबई के एक अन्य खिलाड़ी सरफराज खान के साथ रिप्लेस किया है. आपको बता दें इस सीजन पृथ्वी शॉ 6 में से 2 बार अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 और 2021 के लिए पृथ्वी शॉ को बरकरार रखा, और आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए 8 करोड़ रुपये की राशि के लिए बनाए रखते हुए उन पर अपना भरोसा दिखाना जारी रखा. मगर अब उनके खराब फॉर्म को देखकर लग रहा है कि उनकी टीम में जगह अब खतरे में है.
सैलरी 8 करोड़ रुपये, मगर नहीं मिल रही प्लेइंग-11 में जगह
6 मैचों में पृथ्वी शॉ का स्कोर 12,7,0, 15,0 और 13 रहा. दिलचस्प बात ये है की दिल्ली की टीम ने उन पर लगातार भरोसा जताया और फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें बार-बार मौके दिए. मगर शॉ लय हासिल नहीं कर पाए. शॉ की खराब फॉर्म ने दिल्ली को भी काफी परेशानी में डाल दिया. चल रहे टूर्नामेंट में दिल्ली की हालत बहुत खराब है इसलिए टीम अब कोई गलती नहीं करना चाहती.
शॉ की बढ़ने वाली है मुसीबत
इन दिनों पृथ्वी श़ की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों शॉ को टीम से बाहर करने से पहले ही दिल्ली ने 2 भारतीय बल्लेबाजों को भी ट्रायल के लिए बुलाया था. बंगाल के सलामी बल्लेबाजी अभिमन्यु ईश्वरन और यूपी के प्रियम गर्ग केा कैंप में शामिल किया गया. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस खिलाड़ी की मुसीबत और बढ़ने वाली है.